जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी। स्पेशल ट्रेन के चलने से त्यौहार पर यात्री दबाव भी कम होगा।
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को जबलपुर से 20:05 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 20:38 बजे, कटनी 21:20 बजे, मैहर 22:10 बजे, सतना 22:45 बजे अगले दिन प्रयागराज छिवकी 01:50 बजे और 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11:30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी 17:40 बजे, सतना 21:00 बजे, मैहर 21:30 बजे, कटनी 22:40 बजे, सिहोरा रोड 23:24 बजे और दूसरे दिन 00:10 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों को मिलेगी सुविधा
सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में रुकेगी। पमरे के सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों के यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ मिलेगा।
ट्रेन में होंगे 24 कोच
इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी के अलावा 2 एसएलआरडी कोच होगे। इस तरह से यह ट्रेन कुल 24 कोचों के साथ चलेगी।