20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीड़ के बीच पहुंच रहे ट्रक-डम्फर

शहर में भारी वाहनों पर रोक बेअसर, दिन-रात लगी रहती है भारी वाहनों दौड़

2 min read
Google source verification
Truck dumper reaching among the crowd

लोडेड ट्रकों की वजह से जाम के हालात

जबलपुर. दशहरा त्योहार पर भारी वाहनों पर शहर के भीतर लगाई गई रोक बेअसर साबित हो रही है। दिन-रात शहर के भीड़ भरे इलाके में बस और ट्रक दौड़ रहे हैं। इन वाहनों की वजह से यातायात प्रभावित हो ही रहा है लेकिन भीड़ में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जिम्मेदार इसके बाद भी दलील दे रहे हैं कि आकस्मिक वस्तु लाने वाले वाहन शहर में प्रवेश करते हैं लेकिन हकीकत में भारी वाहनों के प्रवेश पर कोई निगरानी नहीं हो रही है।
शहर दशहरा त्योहार में भीड़ बढऩे के दौरान भी बस-ट्रक के प्रवेश पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। यह रोक सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है, जिससे भारी वाहन शहर के विभिन्न व्यस्ततम इलाकों में प्रवेश करके जाम के हालात पैदा करते मिले। आलम यह था कि दर्गा पंडालों के से गुजरने वाले इन भारी वाहनों से दुर्घटना की आशंका बनी थी। मौके पर वाहनों की वजह से घंटों जाम के हालात भी बनें।
लिंक रोड से एमआर-4 बनाया रूट
बस हो या ट्रकवालों ने लिंक रोड से एमआर-४ रूट बना लिया है। इससे हो यह रहा है कि ये वाहन दीनदयाल चौराहे तक आसानी से पहुंच जाते हैं। इस दौरान ये रहवासी कॉलोनियों की सडक़ को निशाना बना रहे हैं। इससे मुख्य मार्गों में जाम के हालात बनते हैं। जानकार कहते हैं कि दीनदयाल चौराहे के बाद विजयनगर होते हुए ये सीधे आदर्श कॉलोनी पहुंच रहे हैं, जहां से गढ़ा मुख्य मार्ग क्रॉस करने के बाद ये सीधे लिंक रोड पहुंच जाते हैं। इस जगह से स्नेहनगर, राइट टाउन होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंच रहे हैं।
लोडेड ट्रक लगा रहे जाम
लोडेड ट्रकों की वजह से जाम के हालात बन रहे हैं। ये ट्रक कछपुरा से एमआर-4 होते हुए दीनदयाल चौराहे की ओर जाते हैं। इस दौरान आदर्श कॉलोनी, उखरी तिराहा, अहिंसा चौक आदि में जाम के हालात बनते हैं।
दुर्घटना से नहीं चेता प्रशासन : हाल ही में क्षमता से अधिक माल भरा एक ट्रक अहिंसा चौक के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन चालक बाल-बाल बच गए थे लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने इस तरह के परिवहन पर कोई रोक नहीं लगाई है।

- अतिआवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत माल लेकर आने वाले वाहनों को हम प्रवेश देते हैं। बसों के प्रवेश को दिखवाएंगे।
संजय अग्रवाल, एएसपी , यातायात