24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो लुटेरे हुए जबलपुर में गिरफ्तार, बाइक और चाकू जब्त

-अधारताल और कोतवाली पुलिस ने दबोचा, लूट की दो वारदातों का खुलासा

2 min read
Google source verification
 Robbery main accused arrested.jpg

Robbery main accused arrested

जबलपुर। अधारताल पुलिस ने जून में चाकू अड़ाकर सागर निवासी महिला के गले से चेन छीनने वाले लुटेरे को गुरुवार को दबोच लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर लिया। एक आरोपी को भागते समय लोगों ने पहले ही पकड़ लिया था। उसके पास से दो हिस्सों में टूट गई चेन जब्त हुई थी। चेन का लॉकेट गायब है।
जबकि गिरफ्त में आया उक्त आरोपी तब भागने में सफल रहा था। तब से उसकी तलाश चल रही थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू भी जब्त किया। इस मामले में आम्र्स एक्ट का अलग से प्रकरण दर्ज किया गया।
टीआई शैलेश मिश्रा ने बताया कि मकरोनिया सागर निवासी उर्मिला यादव 21 जून को आलोक नगर अधारताल निवासी भाई सतीश यादव के घर आई थी। 23 जून को वह शाम चार बजे भाई के घर से पैदल बेटी मौसमी यादव के घर पुष्पकनगर जा रही थी। गार्डन गेट के पास पहुंची थी कि तभी एक बाइक से दो युवक पीछे से आए और उसके बाजू से निकले। बाइक पर पीछे बैठे आरोपी ने उर्मिला के गले से सोने की चेन छीन लिया। शोर सुनकर सतीष यादव और अनिल पटेल ने पीछा किया तो एक आरोपी को दबोच लिया। जिसकी पहचान सिद्धबाबा लालमाटी घमापुर निवासी सतीश उर्फ खेमू गौड़ के तौर पर हुई। उसके पास से दो हिस्सों में टूट गई चेन जब्त हुई थी। लॉकेट कहीं गिर गया था। जबकि बाइक सवार उसका साथ बंटी उर्फ रामकिशोर पटेल भाग निकला था। लूट का प्रकरण दर्ज कर तब से अधारताल पुलिस उसे तलाश रही थी। अधारताल पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बंटी सुहागी में है। पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया। बांध थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी निवासी बंटी वर्तमान में सुहागी में ही रह रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक चाकू और वारदात में प्रयुक्त बाइक एमपी 20 एनजी 1793 जब्त कर लिया।

IMAGE CREDIT: patrika

डेंटल कम्पाउंडर से लूट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने दमोहनाका पंजाब बैंक कॉलोनी में बुधवार को हुई लूट मामले के मुख्य आरोपी को दबोच लिया। कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात को न्यू जगदम्बा कॉलोनी मातेश्वरी गार्डन के पास रहने वाले दुर्गेश सेन ने उखरी चौकी में लूट का प्रकरण दर्ज कराया था। दुर्गेश सेन डेंटल क्लीनिक में कम्पाउंडर है। बुधवार को उसे सात हजार रुपए सैलरी मिली थी। रात 9.30 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। पंजाब बैंक कॉलोनी में शातिर बदमाश विक्की चौधरी और उसके तीन साथियों ने चाकू अड़ाकर उसे रोक लिया और उसका मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गया था। पर्स में सात हजार रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड थे। पुलिस ने देर रात विक्की को दबोच लिया। मोबाइल व पैसे की बरामदगी के प्रयास जारी है। पुलिस के मुताबिक विक्की अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, अवैध वसूली के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं।