21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ी में रोपे जाएंगे दो हजार पौधे, लहलहाएगी हरियाली

जनसहयोग से होगा रखरखाव

2 min read
Google source verification
Two thousand braird will be planted in hill

Two thousand braird will be planted in hill

कटनी । माधवनगर में बंद पड़ी खदानों व सरकारी भूमि पर जल्द ही हरियाली नजर आएगी। जिला प्रशासन इसके लिए तैयारी कर रहा है और प्रथम चरण का काम भी शुरू करा दिया गया है। इसमें जागृति पार्क का सात एकड़ में विस्तार किया जा रहा है और उसमें दो हजार पौधे लगाए जाएंगे। उनका रखरखाव भी जनसहयोग से होगा। पार्क के पीछे के हिस्से की खुली खदान का उपयोग भी लोगों को आकर्षित करने के लिए करने की योजना बनाई गई है। इसमें कृत्रिम फॉल बनाया जाएगा और लाइटिंग होगी ताकि शहरवासी प्रकृति के बीच उसका आनंद उठा सकें। दूसरे चरण में पार्क से लगी लगभग 40 एकड़ भूमि को भी हरा-भरा करने की योजना है। इसको लेकर कलेक्टर केवीएस चौधरी भी एक दिन पूर्व ही समिति के सदस्यों के साथ पैदल पूरी खदानों का निरीक्षण कर चुके हैं।


फेंसिंग के साथ बनेगा वाकिंग ट्रैक
जनसहयोग से बने माधवनगर के जागृति पार्क को जिला प्रशासन ने पहाड़ी से लगी सात एकड़ के लगभग भूमि उपलब्ध कराई है। इसमें पौधे रोपने के साथ ही वॉकिंग ट्रैक का भी निर्माण संस्था द्वारा कराया जाएगा। सुरक्षा को लेकर कराने के साथ ही प्रकृति का आनंद लोग पहाड़ी से उठा सकें। इसके लिए तीन स्थानों पर बैठने के लिए लॉन बनाए जाएंगे। यहां देर शाम तक लोग रोशनी के बीच परिवार सहित आनंद उठा सकेंगे। वॉकिंग ट्रैक स्थल से लगी बंद पड़ी माइंस है, जिसमें सालभर पानी रहता है। इसमेंं 20 एचपी की मोटर लगाकर पानी को कृत्रिम फॉल का रूप दिया जाएगा ताकि लोग उसका भी लुत्फ उठा सकें।


पौधों को बचाने को लेंगे जनसहयोग
पौधे लगाने के बाद उनकी सुरक्षा भी हो सके, इसे लेकर भी तैयारी की गई है। पार्क का रखरखाव करने वाली पर्यावरण विकास संधारण समिति द्वारा पौधों को गोद देने की तैयारी की गई है। इसमें एक पौधे को दो साल तक सुरक्षित रखने के साथ खाद-पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। इसमें गोद लेने वालों से कुछ राशि जमा कराई जाएगी और उससे पौधों की सेवा करने वाले माली को भुगतान किया जाएगा ताकि पौधे सुरक्षित रहें।


अभी 11 एकड़ में संचालित है पार्क
जागृति संस्था द्वारा वर्ष 2009 में तत्कालीन कलेक्टर एम. सेल्वेन्द्रन के सहयोग से पार्क का निर्माण शुरू किया गया था। इसी वर्ष 15 अगस्त को पौधरोपण के साथ पार्क की स्थापना की शुरुआत हुई और उसके बाद नौ साल में 11 एकड़ में जहां सैकड़ों पौधे लहलहा रहे हैं तो मनोरंजन के साधनों के साथ ही साइंस पार्क सहित बच्चों व आमजनों के लिए ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।


खास बातें
- जागृति पार्क में सात एकड़ में लगाए जा रहे पौधे
- तीन स्थानों पर बनाए जाएंगे बैठने को लॉन
- खदान के पानी से कृत्रिम फॉल बनाने की तैयारी
- दूसरे चरण में 40 एकड़ की पहाड़ी को हरा-भरा करने की
भी है योजना
- वॉकिंग ट्रैक का भी होगा निर्माण
- पौधों को सुरक्षित रखने दिया जाएगा समासेवियों को गोद
- 15 अगस्त 2009 में शुरू हुआ था पार्क का निर्माण
- अभी 11 एकड़ में जनसहयोग कराया गया है काम

पौधे रोपने की तैयारी शुरू कर दी गई है
कलेक्टर के निर्देशानुसार सात एकड़ में पार्क का विस्तार करते हुए पौधे रोपने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा वॉकिंग ट्रैक और लॉन बनाते हुए लाइटिंग कराई जाएगी। कृत्रिम फॉल बनाने के लिए भी खदान के पानी का उपयोग कर जल्द सुविधा बनाई जाएगी।
डॉ. संजय निगम, सचिव, पर्यावरण विकास संधारण समिति