21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 1600 किमी पदयात्रा पर निकले दो भाई- देखें वीडियो

एक ने नारायणगंज, दूसरे ने जबलपुर से शुरू की पदयात्रा, 3 माह में पहुंचेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
vaishno devi temple

vaishno devi temple

जबलपुर. तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया, मैं आया शेरावालिए...। कुछ ऐसा ही भाव लिए दो भाई शनिवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुए। वे 1600 किमी लम्बी यात्रा पैदल पूरी करेंगे। उनके इस भाव को देखकर लोग भी उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

वैष्णो देवी की पदयात्रा पर निकले दूसरा पुल नेहरू नगर जबलपुर निवासी विकास सोनी ने कहा- ’मेरी ख्वाहिश थी कि माता के दरबार तक पैदल जाऊं। लेकिन, योग नहीं बन पा रहे थे। शुक्रवार को मेरे रिश्ते के भाई नारायणगंज मंडला निवासी संतोष सोनी ने पदयात्रा पर जाने का निर्णय लेकर यात्रा शुरू की। मैं भी उसके साथ हो लिया। हम कटंगी, दमोह, सागर, भोपाल व राज्यों से होते हुए वैष्णो माता मंदिर पहुंचेंगे।

रोज चलेंगे 25 किमी

विकास और संतोष सोनी ने अपने साथ एक-एक बैग रखा है। संतोष सोनी ने बताया कि पदयात्रा करीब 1600 किलोमीटर लम्बी है। वे प्रतिदिन 25-30 30 किमी पैदल चलेंगे। तीन महीने में माता वैष्णो के दरबार पहुंचेंगे। इसके बाद पदयात्रा का समापन होगा।

दो-दो रोटी मांगकर खाएंगे

विकास और संतोष ने बताया कि वे खाने-पीने का कोई सामान नहीं ले जा रहे हैं। भूख लगने पर माता के नाम पर दो-दो रोटी मांगकर खाएंगे। इसलिए ज्यादा सामान भी नहीं रखा है।