scripttyphoid patient increased in jabalpur | कोरोना के केस कम हुए, टायफाइड, पीलिया पीड़ित आने लगे सामने, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़ | Patrika News

कोरोना के केस कम हुए, टायफाइड, पीलिया पीड़ित आने लगे सामने, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

locationजबलपुरPublished: Jul 30, 2021 07:33:08 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

शहर में मौसम बदलते ही पीडि़त बढ़ें

patrika
patrika
जबलपुर। बारिश के साथ बदला मौसम लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। मच्छरों के हमले बढऩे के साथ ही अब दूषित पानी पीकर भी लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों में पेट दर्द, उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर मरीज आ रहे हैं। डायरिया के साथ टायफाइड और पीलिया के केस भी मिल रहे हैं। मौसमी बीमारियों के फैलने से अस्पतालों की मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की कतार लग रही हैं। डॉक्टरों की क्लीनिक में भी बुखार के अलावा डायरिया से पीडि़त उपचार कराने पहुंच रहे हैं।

शहर के साथ गांव के भी मरीज
मेडिकल और विक्टोरिया अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। शहर की कुछ निचली बस्तियों के मरीज के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीज ज्यादा है। सर्दी-खांसी, जुकाम के बाद अब लोग गले में दर्द, पेट में मरोड़ उठने, उल्टी-दस्त और कमजोरी बता रहे है। मरीजों की धीरे-धीरे संख्या बढ़ रही है। गंभीर हालत में आए कुछ मरीज मेडिसिन वार्ड में भर्ती हैं। प्राइवेट डॉक्टर्स भी बुखार से पीडि़त कुछ मरीजों के जांच में टायफायड और पीलिया से पीड़ित मिलने की जानकारी दे रहे हैं। डायरिया और पीलिया से अभी बच्चे ज्यादा पीडि़त हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.