
industries
जबलपुर. जिले के 17 हजार युवाओं के सपनों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं ने पंख प्रदान किए हैं। अब 100 करोड़ की पूंजी से वे उम्मीदों की उड़ान भर सकेंगे। स्वरोजगार योजनाओं में 17197 हितग्राहियों को 103 करोड़ 73 लाख रुपए का ऋण मिला है। नए निवेश से जहां औद्योगिक इकाइयां और व्यापार को गति मिलेगी वहीं युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
32 इकाइयों का लोकार्पण, 42 का भूमिपूजन
भंवरताल स्थित संस्कृति थियेटर में शुक्रवार को जिला स्तरीय रोजगार कार्यक्रम में हितग्राहियों को ऋण के स्वीकृति एवं वितरण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित 32 नई औद्योगिक इकाइयों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लोकार्पण किया। इसके अलावा 42 नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया गया। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में 10 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनी सडक़ और नालियों के निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया गया।
41 हितग्राही लगाएंगे उद्योग
महाप्रबंधक रजक के अनुसार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 41 हितग्राहियों को 2 करोड़ 46 लाख 73 हजार रुपए का ऋण दिया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 20 हितग्राहियों को 94 लाख 54 हजार, डॉ. भीमराव आम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 80 हजार, संत रविदास स्व रोजगार योजना में 6 हितग्राहियों को 47 लाख 45 हजार, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 4 हितग्राहियों को 60 लाख 83 हजार और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 2 हितग्राहियों को 1 लाख 96 हजार रुपए का ऋण वितरित किया गया।
11 हजार को मिला मुद्रा लोन
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 11 हजार 43 हितग्राहियों को 81 करोड़ 61 लाख रुपए के ऋण पत्र दिए गए। अप्रेल से अगस्त तक इस योजना में 66 हजार हितग्राहियों को लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 5 हजार 309 हितग्राहियों को 6 करोड़ 58 लाख रुपए का ऋण दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 4 सौ 99 हितग्राहियों को 12 करोड़ 63 लाख, राष्ट्रीय आजीविका मिशन शहरी में 9 हितग्राहियों को 9 लाख रुपए का ऋण दिया गया।
Published on:
23 Sept 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
