
Unique Shiva temple
कटनी। राजा कर्ण की राजधानी कही जाने वाले बिलहरी नगरी न सिर्फ अतीत को संजोए हुए है बल्कि धर्म को भी धारण किए हुए हैं। यहां पर बने मठ-मंदिर नगर की समृद्धशाली अतीत गाथा को बयां करते हैं। यहां पर गयाकुंड में बना वर्षों पुराना मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। सावन के पवित्र माह में लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। बता दें कि यहां पर मकर संक्रांति में मेले का भी आयोजन होता है।
READ MORE-
एक ही स्थान पर 6 कुंड- बिलहरी के गयाकुंड में एक विशाल शिव मंदिर बना हुआ है जहां पर 6 कुंड बने हुए हैं। यह सभी कुंड जल से लबालब हैं। इन कुंडों की विशेषता यह है कि सभी मौसम में इनका पानी जस का तस रहता है। बिलहरी के नलकूपों और कुओं का जल स्तर 50 फीट के नीचे हैं लेकिन इन कुंडों में 4 से 5 फीट में ही पानी रहता है। स्थानीय निवासी कोदूपुरी गोस्वामी ने बताया कि यहां मंदिर के नीचे भी एक गुप्त कुंड बना हुआ है। इन कुंडों का सबसे बड़ा अतीत यह भी है कि अकाल आने के बाद भी कुंड जस के तस रहे हैं।
Published on:
06 Aug 2022 03:17 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
