30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी के कुंड के बीच अनूठा शिव मंदिर, राजा कर्ण से जुड़ा है ये रहस्य

पानी के कुंड के बीच अनूठा शिव मंदिर, राजा कर्ण से जुड़ा है ये रहस्य  

less than 1 minute read
Google source verification
Unique Shiva temple

Unique Shiva temple

कटनी। राजा कर्ण की राजधानी कही जाने वाले बिलहरी नगरी न सिर्फ अतीत को संजोए हुए है बल्कि धर्म को भी धारण किए हुए हैं। यहां पर बने मठ-मंदिर नगर की समृद्धशाली अतीत गाथा को बयां करते हैं। यहां पर गयाकुंड में बना वर्षों पुराना मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। सावन के पवित्र माह में लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। बता दें कि यहां पर मकर संक्रांति में मेले का भी आयोजन होता है।

READ MORE-

मैं हर्ष से ही शादी करूंगी, पिता के साथ नहीं जाना

मप्र की सरकारी नौकरियों में ओबीसी का 13.66 प्रतिशत प्रतिनिधित्व

एक ही स्थान पर 6 कुंड- बिलहरी के गयाकुंड में एक विशाल शिव मंदिर बना हुआ है जहां पर 6 कुंड बने हुए हैं। यह सभी कुंड जल से लबालब हैं। इन कुंडों की विशेषता यह है कि सभी मौसम में इनका पानी जस का तस रहता है। बिलहरी के नलकूपों और कुओं का जल स्तर 50 फीट के नीचे हैं लेकिन इन कुंडों में 4 से 5 फीट में ही पानी रहता है। स्थानीय निवासी कोदूपुरी गोस्वामी ने बताया कि यहां मंदिर के नीचे भी एक गुप्त कुंड बना हुआ है। इन कुंडों का सबसे बड़ा अतीत यह भी है कि अकाल आने के बाद भी कुंड जस के तस रहे हैं।

READ MORE- जबलपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, सिर पर पत्थर भी पटके

READ MORE- जबलपुर अग्निकांड: तीन डॉक्टर्स और मैनेजर पर दस-दस हजार का इनाम

READ MORE- बरगी बांध के रक्षक हैं नंदकेश्वर महादेव, मनोकामना पूर्ति के लिए विख्यात है मंदिर

Story Loader