21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलबाग में शातिर वाहन चोर, तो चरगवां में सागौन चोर गिरफ्तार

जबलपुर में चोरी करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

2 min read
Google source verification
Vicious vehicle thief in Belbag.jpg

Vicious vehicle thief in Belbag

जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने गुरंदी बाजार में दबिश देकर दो युवकों को भागते हुए दबोचा। दोनों बाइक से थे। पूछताछ में बताया कि उक्त बाइक चोरी की है। इसके बाद उनकी निशानदेही पर चार बाइक और जब्त की गई। वहीं चरगवां पुलिस ने सागौन चोरी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया। लोडिंग वाहन सहित सागौन की लकड़ी भी जब्त की।
थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गुरंदी के पास से बाइक सवार नरसिंहपुर के भरवारा निवासी मनोज चौधरी और बंधी निवासी यशवंत चौधरी को गिरफ्तार किया गया। 18 व 19 वर्ष के दोनों युवकों से पूछताछ में पता चला कि उनके घर में दो-दो बाइक और छिपाकर रखा है। इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश देकर चारों बाइक जब्त किया। उक्त बाइक दोनों ने ओमती, गोहलपुर, गोरखपुर के साथ दो बाइक नरसिंहपुर से चुराई थी।

IMAGE CREDIT: patrika

उधर, सागौन लकड़ी की तस्करी में सात गिरफ्तार
चरगवां पुलिस ने गुरुवार तडक़े चार बजे एफआरवी में ड्यूटी कर रहे आरक्षक सोनू की सूचना पर कुलौन के आगे ढाल के पास एक लोडिंग वाहन एमएच 32 बी 9974 को रोका। वाहन को चालक सूखा गांव की ओर से ला रहा था। वाहन को गौर झामर सागर निवासी प्रवीण जैन चला रहा था। वह वर्तमान में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी शहपुरा में रह रहा हे। वहीं उसके साथ धूमा सिवनी निवासी धमेंद्र वंशकार मिला। वाहन के डाला में 11 सागौन की लकड़ी रखा मिला। दोनों कोई कागज भी नहीं पेश कर पाए। पीछे वाले डाले में उमेश विश्वकर्मा, यशवंत अहिरवार, नर्मदा प्रसाद झारिया, सतीश कुमार वशंकार व दिनेश झारिया मिले। पूछताछ में बताया कि छिरारू गांव निवासी नर्मदा प्रसाद झारिया और उसके साथी जंगल से सागौन की लकड़ी चोरी से कटवाकर बेचते हैं। पुलिस ने लकड़ी सहित वाहन जब्त कर लिया। आरोपियों क ेखिलाफ चोरी और भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।