
There is an outcry for water - पानी के लिए मचा हाहाकार- यहां सुबह से शाम तक लगती है बर्तनों की कतार
जबलपुर। भीषण गर्मी में पानी भरने सुबह-शाम नल आने का इंतजार, लेकिन शहर के ज्यादातर इलाकों में एक ही रोना है कि कभी नल समय पर नहीं आता तो कभी पंद्रह-बीस मिनट ही पानी मिल पा रहा है। नल की धार भी पतली हो गई है। ऐसे में लोगों के लिए पीने के पानी से लेकर ऊपरी उपयोग का पानी मिलना मुश्किल हो रहा है। निगम की पाइप लाइन में प्रेशर कम होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में नल में मोटर पम्प भी लगाया, इसके बावजूद उन्हें भी पानी मिलना मुश्किल हो रहा है।
गर्मी में खपत ज्यादा- गर्मी में सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा पानी का उपयोग हो रहा है। ऐसे में नल में पानी आने की समयावधि कम होने से लोगों की समस्या बढ़ गई है।
ये इलाके जूझ रहे हैं पानी की समस्या से- शहर के कई इलाकों में पानी आना इतना कम हो गया है। धनवंतरि नगर, गंगा नगर, पुरवा, शास्त्री नगर, संगम कॉलोनी, विजय नगर, कंचनपुर अधारताल समेत कई इलाकों में नल में एक पाली में पानी आ ही नहीं रहा है। कई बार पंद्रह-बीस मिनट ही पानी आ रहा है।
शहर के जिन इलाकों पानी की समस्या आ रही है, टीम भेजकर मुआयना करने के साथ समस्या का निराकरण कराया जा रहा है। आवश्यक होने पर टैंकर से भी आपूर्ति की जा रही है। प्रयास हैं कि सभी जगहों पर पर्याप्त पानी पहुंचाया जा सके।
- कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम
Published on:
05 May 2022 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
