20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

.मौसम: सावन में झूम कर बरस रहे बादल

जबलपुर में शुक्रवार शाम को आधे घंटे में बरस गया 15.4 मिमी पानी, कई क्षेत्र हुए लबालब

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

जबलपुर

मानसून के सक्रिय होने के बाद सावन झूमकर बरस रहा है। सावन की झड़ी के बजाय बादल कम समय में झमाझम बरस रहे हैं। तेज बौछार भी शहर के किसी हिस्से में ज्यादा और कहीं पर कम पड़ रही है। बारिश के दौरान शुक्रवार को दोपहर में भी ऐसे ही हालत बनें। हलांकि इन तमाम स्थितियों के बाद खंड बारिश हो रही है।

छोटी लाइन फाटक, गुप्तेश्वर, गढ़ा की ओर दोपहर के समय कुछ देर तेज बारिश हुई। मालवीय चौक, फुहारा, ब्योहारबाग की ओर चंद सेकेंड में छिटपुट बूंद ही टपकीं। लेकिन दोपहर से आसमान में मंडरा रहे काले बादल शाम को जमकर मेहरबान हुए। शाम 7 बजे के आसपास लगभग आधे घंटे तक तर करने वाली झमाझम बारिश हुई। बादल और बारिश से शुक्रवार को मौसम में ठंडक रही।
अधारताल स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज हुआ। आर्द्रता सुबह के समय 83 प्रतिशत और शाम को 74 प्रतिशत थी। दक्षिण-पश्चिम हवा 5-6 किमी प्रतिघंटा की गति से चलीं। तेज हवा चलने से उमस-गर्मी से राहत रही।

दिन की बारिश िरकॉर्ड नहीं
शहर के कुछ हिस्से में शुक्रवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच कुछ देर तेज बारिश हुई। लेकिन इस दौरान अधारताल क्षेत्र में पानी नहीं बरसने से बारिश दर्ज नहीं हुई। शाम को 5.30 से रात 8.30 बजे के बीच 15.4 मिमी वर्षा रेकॉर्ड की गई। इसे मिलाकर सीजन में कुल 470.8 मिमी पानी बरस चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार ओडीशा तट के पास निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय हो चुका है। पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर भी एक कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है। शनिवार को भी शहर और संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है।