17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather forecast: बादलों से उछला पारा, देर शाम चली नमी भरी हवा बारिश की संभावना

मौसम में बदलाव

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Alert : फिर सक्रिय हो रहा मानसून, अगले सप्ताह कानपुर, लखनऊ सहित इन शहरों में हो सकती है बारिश

Weather Alert : फिर सक्रिय हो रहा मानसून, अगले सप्ताह कानपुर, लखनऊ सहित इन शहरों में हो सकती है बारिश

जबलपुर। शाम होते ही ठंडक का एहसास होता है, रात को ठंड और उमस एक साथ होती है फिर सुबह हल्के कोहरे के साथ दिन में धूप चुभने लगती है। मौसम इन दिनों ठंड का है या गर्मी ये कहना मुश्किल हो रहा है। गुरुवार को बादलों और सूरज की लुकाछिपी के बीच मौसम उमस और ठंडक का एहसास दिला रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। संभाग में कहीं कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। हालांकि जल्द ठंड आने की उम्मीद भी मौसम विभाग ने जताई है।


वहीं बुधवार को बंगाल की खाड़ी से बने सिस्टम के प्रभाव से आसमान में मंडरा रहे हल्के काले बादलों से धीरे-धीरे पारा चढ़ रहा है। बादलों के उमडऩे-घुमडऩे और ना बरसने से उसम बढ़ रही है। पारा चढऩे से बुधवार को तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहा। दोपहर से शाम के बीच उसम काफी ज्यादा रही। लेकिन तेज गति से चलीं हवा से गर्मी का ज्यादा अहसास नहीं हुआ। हवा में नमी की मात्रा से दिन में हल्की चिपचिपी गर्मी रही। लेकिन देर शाम से हवा से गर्मी से राहत मिल गई। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना रहा। न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आद्र्रता सुबह के समय 81 प्रतिशत और शाम को 50 प्रतिशत थीं। उत्तर-पूर्व हवा 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलीं।