जबलपुर. गेहूं लोड ट्रक में आग लगने से नेशनल हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटना पाटन थाना अंतर्गत रोसरा गांव की है। साइलो केंद्र से गेहूं लोड कर सड़क के किनारे खड़े ट्रक के केबिन से आग उठती देख लोग सकते में आ गए। जो धीरे-धीरे गेहूं की बोरियों तक पहुंच गई। राहगीरों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। आधे घंटे की मशक्कत पर फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया। घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम भी लग गया। गनीमत थी कि ट्रक के भीतर कोई था नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।