25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramadan 2025 : 1 या 2 मार्च, जानिए कब रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा

मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र माह रमजान का आगाज एक मार्च से होगा। हालांकि शाबान के 29वें दिन चांद का दीदार होने के बाद ही रमजान शुरू होने की तारीख तय होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ramadan 2025

Ramadan 2025

Ramadan 2025 : मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र माह रमजान का आगाज एक मार्च से होगा। हालांकि शाबान के 29वें दिन चांद का दीदार होने के बाद ही रमजान शुरू होने की तारीख तय होती है। यदि 28 फरवरी को चांद नजर आता है तो एक मार्च को रमजान का पहला रोजा(Roza) रखा जाएगा। बरसों बाद ऐसा होने जा रहा है कि रमजान का महीना मार्च में गुजरेगा। मुस्लिम समाज के घर-घर में रोजेदारों ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

ये भी पढें - ममता बनर्जी पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें क्या है पूरा मामला

जबलपुर में रहने वाले समाज के प्रवक्ता अरशद कादरी ने बताया कि सभी मस्जिदों और इबादत स्थलों पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य जोरों पर है। सभी मस्जिदों को रोशनी से जगमग किया जाएगा।

तीन अशरों में होगी इबादत

मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार रमजान के महीने में पैगंबर मोहमद को खुदा से कुरान की आयतें मिली थीं। इस महीने में पहले 10 दिन के रोजे को रहमत, दूसरे 10 दिन के रोजे को बरकत और तीसरे 10 दिन के रोजे को मगफिरत का अशरा कहते हैं।

बोहरा समाज के रोजे 28 फरवरी से

दाऊदी बोहरा समाज में रमजान के रोजे 28 फरवरी से शुरू होंगे। समाज के मुस्तफा मुनीम ने बताया कि इस वर्ष रमजान के पूरे तीस रोजे मार्च महीने में पड़ेंगे।