24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में अपराधियों की क्यों आई शामत, पढ़े ये स्टोरी

एसपी ने दो महीने के विशेष अभियान में हुई कार्रवाई की दी जानकारी, बताया कि अकेले 33 बदमाशों पर एनएसए और 53 जिलाबदर की कार्रवाई की जा चुकी है

2 min read
Google source verification
SP informed about action taken.jpg

SP informed about action taken

जबलपुर. जिले में गुंडे-बदमाशों के खिलाफ दो महीने में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 33 बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई हुई, जबकि 53 को जिलाबदर किया गया। इस दौरान रिकॉर्ड 6165 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी हुई। 2528 बदमाशों का फाइनल बाउंडओवर कराया गया। 31 बदमाशों पर बाउंडओवर के उल्लंघन पर धारा 122 की कार्रवाई हुई। यह जानकारी गुरुवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी।
उन्होंने बताया कि एक जून से 10 अगस्त के बीच 1273 लोगों के खिलाफ धारा 110 और 686 पर 151 की कार्रवाई की गई। मादक पदार्थ की तस्करी में 21 आरोपियों से 73 किलो 502 ग्राम गांजा और 65 ग्राम स्मैक जब्त हुई। शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 962 लोगों से 212 लीटर अंग्रेजी शराब, 3421 लीटर देशी और 3595 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
दो महीने में कार्रवाई
- जुआ के 135 प्रकरणों में 677 जुआरी गिरफ्तार, 15.67 लाख रुपए जब्त किए
- 160 आम्र्स एक्ट के मामलों में 162 की गिरफ्तारी, आरोपियों से 12 कट्टे-पिस्टल, 17 कारतूस, तीन बम और 148 धारदार हथियार जब्त किए
- आदतन मारपीट, सम्पत्ति के 535 आरोपियों की निगरानी, गुंडा फाइल खोली
- 72 इनामी बदमाश गिरफ्तार
- चिटफंड के सात, भू-माफिया के 15, सूदखोरी के आठ, रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर 39 एफआईआर दर्ज हुई
- 12 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- 1064 गैरमियादी वारंटी, 56 मियादी वारंटियों की गिरफ्तारी
संयुक्त अभियान में कार्रवाई
प्रशासन और निगम के सहयोग से भू-माफिया रांझी मोहनिया निवासी सतीश सागर, इंद्रा नगर अयप्पा निवासी दिलशाद खान के खिलाफ कार्रवाई हुई। दोनों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर आलीशान मकान बना लिए थे। एसपी बहुगुणा ने बताया कि सतीश सागर के खिलाफ रांझी में आठ प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। अन्य थानों सहित भोपाल के निशातपुरा में भी प्रकरण दर्ज है। दिलशाद के खिलाफ रांझी थाने में धोखाधड़ी के पांच, ओमती में दो, दमोह और भोपाल में एक-एक प्रकरण दर्ज है।