24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से चल रहा था चोर का love चक्कर, पति ने कर दी हत्या – देखें वीडियो

थाना कुण्डम अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा,पत्नि से मोबाईल पर बात करने की बात पर कर दी थी हत्या  

less than 1 minute read
Google source verification
Murder

Murder

जबलपुर। कुण्डम में दिनाॅक 6 नवम्बर को दोपहर लगभग 12 बजे अमेरा एवं अंडार गाँव में एक अज्ञात लाश मिली थी। कार्यवाही के दौरान मृतक की कमर के नीचे एक मोबाईल मिला जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये तो मृतक की शिनाख्त रूपलाल पिता भाई लाल बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी बजरिया मोहल्ला थाना कटंगी के रूप में हुई। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा हत्या कर पत्थर पटक कर चहरे को बिगाडकर शव को पुलिया के नीचे झाडियो मे छुपा दिया गया था।

पुलिस के अनुसार मृतक रूपलाल बजरिया मोहल्ला कटंगी निवासी शातिर वाहन चोर था जो पूर्व में कटंगी, बेलबाग, कोतवाली, मझोली, सिविल लाईन, गढा, घमापुर में पंजीबद्ध प्रकरण में पकडा गया था तथा पूर्व में कुण्डम के ग्राम अमेरा एवं आसपास के गाॅवों से भी वाहन चुराये थे जिनमे पकड़ा गया था।
जानकारी लगी कि ग्राम भैसदेही निवासी राजेंद्र मार्को की पत्नि से रूपलाल उर्फ छोटू बर्मन बात करता था जिस कारण राजेन्द्र मार्केा, रूपलाल बर्मन से मन ही मन रंजिश रखता है। यह जानकारी लगते ही राजेन्द्र मार्को पूछताछ की गयी तो राजेन्द्र मार्को ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि तंग आकर उसने अपनी पत्नी से रूपलाल को फोन कराकर ग्राम अमेरा बुलाया। जिसे ग्राम जमगांव ले जाकर शराब पिलाई, छोटू बर्मन के नशे की हालत में ग्राम जमगांव से अमेरा आते समय रास्ते में रूपलाल का गमछा से गला घोंटकर एवं सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। कच्ची रोड पुलिया के नीचे फेंक दिया तथा सीधे घर चला गया। आरोपी की निशादेही पर घटना के वक्त पहने हुये कपड़े एवं वह मोबाईल जिससे पत्नि की बात करायी थी, जप्त करते कर लिया गया है।