31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ पर चंडी बनी पत्नी, व्रत तुड़वाने नहीं पहुंचा पति तो पत्नी ने बुला ली पुलिस

करवा चौथ पर चंडी बनी पत्नी, का व्रत तुड़वाने नहीं पहुंचा पति तो पत्नी ने बुला ली पुलिस  

2 min read
Google source verification
wife make

wife make

जबलपुर। पति की दीर्घायु, उसके स्वस्थ जीवन और सदा सुहागन रहने की कामना के साथ करवा चौथ व्रत महिलाएं रखती हैं। पति भी पत्नी को सदा खुश रखने का वचन देते हुए उसके व्रत को पूर्ण कराते हुए खाना खिलाता है। लेकिन पति गुस्से के चलते व्रतधारी पत्नी के पास ही न पहुंचे तो बिना अन्न खाए, बिना पानी के घंटों व्रत करने वाली पत्नी क्या करेगी। ज्यादा से ज्यादा भूख प्यास से तड़प रहीं पत्नी व्रत तोड़ लेगी फिर पति से वजह पूछेगी। किंतु जबलपुर में एक व्रतधारी पत्नी ने करवा चौथ पर चंडी रूप रख लिया और बच्चों समेत थाने पहुंच गई। जहां पति को खूब खरी खोटी सुनाई। पुलिस वालों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा।


करवा चौथ का व्रत रखने वाली २८ वर्षीय महिला रात भर पति के इंतजार में भूखी-प्यासी बैठी रही। सुबह तक पति उसका व्रत तुड़वाने नहीं पहुंचा तो वह दोनों बेटियों को लेकर रांझी थाने पहुंच गई। वहां रोते हुए उसने ऊर्जा डेस्क की महिला आरक्षक राजकुमारी यादव से शिकायत की। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। थाने में पति को बुलाया गया। वहां काउंसलिंग की गई तो इस दम्पती के रिश्ते में घुली कड़वाहट दूर हो गई और फिर आंसूओं के बीच दोनों ने एक-दूसरे के गिले-शिकवे हुए। थाने में ही मिठाई मंगाई गई।। पति ने पुलिस के सामने ही पत्नी को मिठाई खिलाकर पानी पिलाया और उसका व्रत पूरा करवाया। इसके बाद यह दम्पती बच्चों के साथ वहां से एक साथ घर गए।

टीआई रांझी नीरज वर्मा ने बताया कि झंडा चौक मोहनिया निवासी सविता की शादी नीलेश से हुई है। उनकी दो बेटियां हैं। नीलेश प्राइवेट जॉब करता है। कुछ दिनों से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे। नीलेश बर्मन पत्नी से नाराज था और उनकी आपस में बातचीत तक बंद थी। गुरुवार को करवा चौथ पर सविता ने व्रत रखा था। रिश्तों में मिठास न होने के बावजूद सविता ने नीलेश को मनाने की तमाम कोशिशें की। वह रात भर उसके इंतजार में बैठी रही। सुबह वह थाने पहुंची।

Story Loader