जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग चीफ इंजीनियर जबलपुर को चेतावनी दी है कि कोर्ट के पूर्व आदेश का पालन नहीं किया गया तो उनकी सर्विस बुक में लाल स्याही से यह रिमार्क लगाया जाएगा। जस्टिस आरएस झा की एकलपीठ ने ओपन कोर्ट में फटकार लगाते हुए 15 सितंबर तक उन्हें आदेश का पालन कर अपना जवाब पेश करने को कहा है।