12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Suicide case : मम्मी… मुझे माफ कर देना, आप सबको छोड़कर जा रही हूं…

सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूली युवती, दो युवकों ने भी दी जान

2 min read
Google source verification
Young Girl and to Young Boy Attempt to Suicide in Jabalpur,Writing a suicide note, lying on a trap, two young men, too,Suicide,suicide case,Jabalpur,Attempt to suicide,Young Girl Attempts Suicide,Young Boy Attempts Suicide ,Young Man Attempt Suicide,Crime,Crime in Jabalpur,Suicide Note,Police Found Suicide Note in Young Girl Room ,Suspected Suicide Case,Suicide Mystery ,jabalpur police,

Young Girl and to Young Boy Attempt to Suicide in Jabalpur

जबलपुर. 'मम्मी, मैं यह कदम अपनी मर्जी से उठा रही हूं। प्लीज, मुझे गलत मत समझना। आप सबको छोड़कर जा रही हूं, हो सके तो मुझे माफ कर देना। तिलवारा थाना अंतर्गत बरगी हिल्स निवासी युवती ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में ये बातें लिखीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

घर पर थी अकेली
पुलिस के अनुसार बरगी हिल्स निवासी निकिता कुशवाहा (20) शुक्रवार दोपहर घर पर अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए थे। इसी दौरान युवती ने कमरे में फंासी लगा ली। उसकी आत्महत्या के कारणों को लेकर फिलहाल कोई बात सामने नहीं आयी है। पुलिस ने सुसाइड नोट की लिखावट की जांच हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से कराने की बात कही है।

चाचा ने देखा तो फंदे पर झूल रही थी
निकिता का चाचा राजेश कुशवाहा पेट्रोल पम्प में काम करता है। दोपहर 12.20 बजे लंच में वह घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। बगल के दरवाजे में धक्का मारकर अंदर पहुंचा तो निकिता फंदे पर लटकी मिली। राजेश की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला।

इधर, युवक ने की आत्महत्या
उधर, विजय नगर थाना अंतर्गत नब्बे क्वार्टर निवासी अजय बेन (22) ने गुरुवार देर रात फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतक के पिता जयराम बेन ने पुलिस को बताया कि रात में सभी ने एक साथ भोजन किया और सोने चले गए। रात एक बजे वे बाथरूम जाने के लिए उठे तो अजय फंदे पर लटका मिला। वे उसे फंदे से उताकर निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये युवक भी फंदे पर लटका
संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर निवासी एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार सुरेश सेन ने किसी बात को लेकर बेटे सचिन (20) को डांटा था। गुरुवार शाम ५.३० बजे के लगभग सुरेश पत्नी व बेटी के साथ आगे के कमरे में थे। थोड़ी देर बाद पीछे के कमरे में गए, तो सचिन फंदे से लटका मिला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।