
12 साल की भतीजी के साथ चाचा ने सालभर किया ये काम
जबलपुर। बच्ची को भतीजी बनाकर पढ़ाने लिखाने के नाम पर गांव से लेकर आए एक चाचा ने उससे बाल मजदूरी कराई। घर में झाड़ू पोछा के अलावा उसका जमकर शोषण किया। मारपीट में सारी हदें पार हो गईं। इतने के बाद भी बच्ची ने उफ्फ नहीं किया। आस पड़ोस के लोगों को दया आई तो उन्होंने साहसिक कदम उठाया और चाइल्ड लाइन को फोन कर इसकी जानकारी दी। अब आरोपी चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
झारखंड से 12 साल की किशोरी को जबलपुर लाकर बाल श्रम कराने का मामला सामने आया है। सालभर तक किशोरी से घर का काम कराया गया। उससे मारपीट की जाती थी। एक दिन पड़ोसियों ने चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके मामले की जानकारी दी।
news fact-
टॉस्क फोर्स के रेस्क्यू ने दिलाई मुक्ति
भतीजी बताकर किशोरी से सालभर कराया श्रम
सीडब्लूसी सदस्यों के साथ टॉस्क फोर्स की ज्वाइंट रेस्क्यू टीम ने 26 जून को जॉन्सन कम्पाउंड निवासी अगेस्टीन डुन्ग के घर रेस्क्यू किया। इस दौरान उससे बालश्रम कराना पाया गया। पूछताछ में अगेस्टीन ने किशोरी को भतीजी बताया। उसका कहना था कि उसने पढ़ाने के लिए यहां लाया है। लेकिन, जब पूछा गया कि एक साल से उसे किस स्कूल में पढ़ाया जा रहा है, तो वह जवाब नहीं दे सका। बालश्रम की पुष्टि होने पर किशोरी को राजकुमारी बाई बाल निकेतन में रखा गया।
मामला दबाने के लिए अगेस्टीन का भाई झारखंड जाकर किशोरी के पिता को साथ ले आया। इसके बाद किशोरी को उनके साथ झारखंड भेज देने के लिए दबाव बनाया गया। लेकिन, सीडब्लूसी, जिला प्रशासन, पुलिस ने निर्णय लिया कि उनके साथ किशोरी को झारखंड भेजना सुरक्षित नहीं होगा। किशोरी की परिजन को झारखंड से जबलपुर बुलाया गया। शनिवार रात अगेस्टीन के खिलाफ एफआइआर कराई गई। सोमवार को किशोरी की मां के आ जाने पर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया। किशोरी की मां ने बताया वे उसे साथ लेकर डुमडुम लोहारा पठानटोली करिया गांव, जिला सिमडेंगा झारखंड ले जाएंगी।
चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नम्बर पर कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि गोरखपुर में एक बच्ची से बालश्रम कराया जा रहा है, उसे प्रताडि़त किया जाता है। ज्वाइंट टॉस्क फोर्स ने रेस्क्यू कर किशोरी को छुड़ाया व उसे राजकुमारी बाई बाल निकेतन में रखा गया था। बाल श्रम कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर कराई गई है।
- मनीष पांडे, अध्यक्ष,बाल कल्याण समिति
Published on:
10 Jul 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
