scriptलडक़ी को मास्क न पहनने पर रोका, तो पुलिस पर बरस पड़ी, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना- देखें वीडियो | young girl video viral after police charge fine for without mask | Patrika News
जबलपुर

लडक़ी को मास्क न पहनने पर रोका, तो पुलिस पर बरस पड़ी, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना- देखें वीडियो

लडक़ी को मास्क न पहनने पर रोका, तो पुलिस पर बरस पड़ी, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना- देखें वीडियो

जबलपुरMar 19, 2021 / 10:00 am

Lalit kostha

young girl video viral

young girl video viral

जबलपुर। कोरोना से बचाव में लापरवाही से संक्रमण ने फिर पांव पसार लिए हैं। बीते चार-पांच दिन में नए संक्रमित बढऩे के साथ शहर के कोने-कोने तक कोरोना पहुंच गया है। लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं। गुरुवार को पुलिस लोगों को समझाइस देने के साथ चालान काट रही थी, तब एक लडक़ी बिफर गई और जमकर बरस पड़ी, उसकी पूरी बात कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुछ दिन से मरीज बढऩे के साथ प्रतिदिन एक नए क्षेत्र में संक्रमण का प्रवेश हो रहा है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बंद होने के कारण कोरोना के फैलाव का खतरा बढ़ गया है। जानकारों के अनुसार यदि अब भी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना में ढिलाई बरती गई तो वायरस बेकाबू हो सकता है।

कोरोना के एक साल-फिर वही हाल: जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़े, नए क्षेत्रों में पहुंच रहा संक्रमण
लापरवाही पडऩे लगी भारी, कोरोना फिर कोने-कोने में पसार रहा पांव, दिखनी होगी जागरुकता

 

 

corona01.jpg

यहां तक पहुंच गया कोरोना संक्रमण
नेपियर टाउन, राइट टाउन, सिविल लाइंस, ट्रिपलआइटी डुमना प्रियदर्शनी कॉलोनी मानेगांव मढ़ई छठी बटालियन रांझी गोकलपुर वीएफजे बाइ का बगीचा जीआरपी कॉलोनी, कांचघर रेल सौरभ कॉलोनी मिशन कम्पाउंड छोटी ओमती गलगला पुरानी चरहाई बड़ा फुहारा, हनुमानताल, खैर साहब का बगीचा, दरहाई सराफा, खटीक मोहल्ला सराफा, सूजी मोहल्ला मिलौनीगंज, खाई मोहल्ला मक्का नगर, कटरा, अधारताल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, महाराजपुर, जय प्रकाश नगर, अमखेरा, नई, बस्ती गोहलपुर, कुचैनी परिसर, शिव नगर कॉलोनी, करमेता, कचनार सिटी, विजय नगर, बड़ी उखरी, संगम कॉलोनी, यादव कॉलोनी, लेबर चौक, गंगा नगर गढ़ा, संजीवनी नगर, धनवंतरि नगर, तिलवारा, बाजनामठ, बेदी नगर, रतन नगर, शक्ति नगर, सैनिक सोसायटी, गुप्तेश्वर, नयागांव, आदर्श नगर, नर्मदा रोड, आयडियल हिल्स, नर्मदा रोड, कटंगा, सदर, बिलहरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो