31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महिला ने 247 रुपए की ऑनलाइन घड़ी खरीदी, 12 लाख 60 हजार रुपए की लग्जरी कार जीती, ये देना पड़ा टैक्स

इस महिला ने 247 रुपए की ऑनलाइन घड़ी खरीदी, 12 लाख 60 हजार रुपए की लग्जरी कार जीती, ये देना पड़ा टैक्स  

2 min read
Google source verification
old_cars.jpg

luxury car

जबलपुर। सरकार से लेकर सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों मैसेज वायरल होते हैं कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचें, बचाव के तरीकों से लेकर जालसाजों के नए नए रूपों से भी लोग अवगत कराते हैं फिर भी कुछ लोग लालच में आकर अपना पैसा गंवा बैठते हैं। ऐसा ही मामला जबलपुर में सामने आया है। जिसमें एक महिला को कार जीतने की बात कही गई और उससे 1.60 लाख रुपए ठग लिए गए हैं।

लॉटरी में कार जीतने की दी खुशखबरी, 1.32 लाख ठगे

ई-पोर्टल पर शॉपिंग करने वाले जिला न्यायालय में सहायक ग्रेड-3 पदस्थ महिला को जालसाजों ने लॉटरी में 12.60 लाख रुपए की कार जीतने की खुशखबरी सुनाई और फिर प्रोसेसिंग व जीएसटी आदि के नाम पर 1.32 लाख रुपए ठग लिए। पीडि़त ने मामले की साइबर सेल में शिकायत की। राहिना खान ने बताया कि उन्होंने 15 जून को ई-कामर्स कम्पनी से 247 रुपए की हैंडवॉच ऑडर किया था। 19 जून का उसे अभिषेक मंडल नाम से फोन आया। उसने बताया कि उनके नाम पर लॉटरी में कार निकली है। 12.60 लाख की कीमत वाली इस कार के एवज में कम्पनी की ओर से नकद भुगतान करने का विकल्प दिया गया। राहिना ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 2500, एक प्रतिशत ट्रांसफर राशि के नाम पर 12 हजार 600 रुपए, जीएसटी के नाम पर 25 हजार 200 रुपए, मार्जिन मनी के तौर पर 45 हजार दिए। इंटर सिटी चार्ज के नाम पर 47 हजार रुपए जोडकऱ जालसाज ने कुल 1.32 लाख रुपए वसूल लिए। बाद में उसे कार मिली और न इसके एवज में मिलने वाले 12.60 लाख रुपए आए।

रेस्टोरेंट का फर्जी पेज बनाकर ठगी
शहर के एक नामी रेस्टोरेंट का कुछ जालसाजों ने फर्जी पेज बना लिया है। इस पेज पर दुष्प्रचार करते हुए कई तरह के लोगों को भ्रमित करते हुए पैसे की ठगी कर रहे हैं। रेस्टोरेंट की महिला संचालिका ने मामले में स्टेट साइबर सेल में सोमवार को शिकायत दी है। गुरुनानक स्कूल रोड स्थित एक नामी रेस्टोरेंट में पार्टनर मनीषा जैन ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके रेस्टोरेंट का फर्जी पेज बना लिया है। इस फेसबुक पेज के माध्यम से ग्राहकों से ऑनलाइन ऑर्डर बुक किए जाते हैं। उनसे एडवासं में पैसे वसूले जा रहे हैं। इससे रेस्टोरेंट की छवि प्रभावित हो रही है। पीडि़त लोग लगातार रेस्टोरेंट पहुंच कर शिकायत कर रहे हैं।

Story Loader