25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या

-गोहलपुर थानांतर्गत सरकारी बड़ा कुआं के पास सगीर होटल में हुई देर रात वारदात

2 min read
Google source verification
murder.jpg

murder

जबलपुर। जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। गोहलपुर के सरकारी कुआं के पास एक होटल में मंगलवार देर रात चार लोगों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। आरोपियों में तीन सगे भाई और चौथा उनका दोस्त है। आरोपियों में भी एक घायल हुआ है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हत्या की वारदात की खबर पाकर मौके पर एएसपी सिटी अमित कुमार, सीएसपी गोहलपुर व एफएसएल टीम पहुंची थी।
आधी रात होटल में पहुंचे थे बिरयानी खाने-
जानकारी के अनुसार अहमद नगर निवासी गोलू उर्फ समीम (27) मंगलवार की रात 12.30 बजे बड़ा कुआं के पास सगीर होटल में बिरयानी खाने गया था। वहां पहले से तनवीर खाना खा रहा था। तनवीर सिलाई का काम करता है। तीन वर्ष पहले गोलू ने तनवीर पर चाकू से जानलेवा वार किया था। तब से दोनों में रंजिश चल रही है। होटल में देख दोनों में फिर कहासुनी हो गई।
पेट व छाती पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार
तनवीर ने फोन कर भाई तौसिफ, गोलू उर्फ फैजान और दोस्त साबू अंसारी को बुला लिया। चारों ने मिलकर चाकू से गोलू पर के पेट व छाती पर ताबड़तोड़ आधा दर्जन वार कर डाले। विवाद में तौसिफ के पैर में भी चाकू के वार लगे हैं। गोलू को निजी अस्पताल और वहां से रेफर करने पर मेडिकल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उधर, तौसिफ को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने दबोच लिया।
वर्जन-
मृतक और आरोपियों के बीच 2017 में विवाद हुआ था। तब मृतक ने आरोपी तनवीर पर जानलेवा वार किया था। इसी रंजिश में होटल में खाना खाने के दौरान विवाद हुआ। प्रकरण में तनवीर को छोडकऱ तीन आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, वारदात के समय पहने गए कपड़े जब्त कर लिए।
अखिलेश गौर, सीएसपी गोहलपुर


IMAGE CREDIT: patrika

उधर, खमरिया में जानलेवा वार
खमरिया के वीरनेर गांव में मंगलवार को 10.30 बजे परिवारिक विवाद में 22 वर्षीय युवक ने 45 वर्षीय रिश्तेदार पर चाकू से ताबड़तोड़ तीन वार कर घायल कर दिया। पीडि़त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि वीरनेर गांव निवासी श्यामसुंदर कोरी (45) का अजय उर्फ छोटू कोरी (22) से जमीन को लेकर विवाद है। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं। अजय ने इसी विवाद में श्यामसुंदर पर चाकू से ताबड़तोड़ तीन वार कर जान लेने की कोशिश की। आरोपी को देर रात गांव के किनारे नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया।