scriptपत्नी की अश्लील और अंतरंग फोटो भेज दी रिश्तेदारों के वॉट्सएप पर, पत्नी ने फिर कर दिया ये कांड | young wife intimate photos viral on whatsapp, husband arrested | Patrika News

पत्नी की अश्लील और अंतरंग फोटो भेज दी रिश्तेदारों के वॉट्सएप पर, पत्नी ने फिर कर दिया ये कांड

locationजबलपुरPublished: Oct 30, 2020 12:15:10 pm

Submitted by:

Lalit kostha

सोशल मीडिया पर अपलोड की पत्नी की अश्लील फोटो
 

girls intimate photo viral in facebook

girls intimate

जबलपुर। घरेलू विवाद में एक व्यक्ति अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया के जरिए रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजने लगा। इसकी जानकारी महिला को लगी तो उसने स्टेट सायबर पुलिस से शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरूकी।

जानकारी के अनुसार पति बार मोबाइल और सिम बदलकर नए-नए सोशल मीडिया एकाउंट से अश्लील फोटो भेजता रहा। कुछ संदिग्धों से पूछताछ में पता चला कि इंदौर निवासी अमित नाम का युवक अश्लील फोटो भेज रहा है। लोकेशन ट्रैस करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची। इंदौर से पकडकऱ शहर ले आई और पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी सेना में सिपाही है। वह शिकायत करने वाली महिला का पति है। घरेलू विवाद के बाद पत्नी शहर में माता-पिता के पास रहने आ गई। इससे नाराज और बदला लेने एवं बदनाम करने की नीयत से वह अश्लील फोटो सोशल मीडिया के जरिए पत्नी के रिश्तेदारों, दोस्त को भेजता था।

FACTS

आवेदिका के अश्लील फोटो व्हाट्सऐप में आवेदिका के दोस्तों और रिश्तेदारों में
वायरल करने वाले आरोपी पति को राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने किया गिरफ्तार ।
– आरोपी ने अपनी पत्नी को बदनाम व परेशान करने के उद्देश्य से पत्नी की अश्लील फोटो किया था व्हाट्सऐप में वायरल ।
– आरोपी ने घटना कारित करने के बाद बदली कई सिम कार्ड व मोबाईल ।
– आरोपी व्दारा घटना कारित करने के लिये अपनी पत्नी के नाम से फर्जी सिम की थी क्रय ।
– आरोपी सुरक्षा बल 3 जाट रेजीमेन्ट मेरठ में सिपाही के पद मे पदस्थ है ।

wife intimate photo viral
IMAGE CREDIT: Patrika

एडवायजरी –
– सोशल मीडिया ऐप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसअप , पर अपनी फोटो पब्लिक न करें।
– प्रायवेसी सेटिंग्स से किसी पोस्ट या कंटेन्ट को कस्टमाइज करें जैसे ओनली मी , ओनली फ्रेंड्स।
– किसी से भी अपनी पर्सनल फोटो शेयर न करें ।
– अनजान लोगो की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें ।
– अपनी निजी जानकारी यथा संभव हो शेयर न करें।
– किसी परिचित व्दारा मेसेंजर पर पैसे मांगे जाते है तो सबसे पहले उससे फोन पर संपर्क करें ।
– यदि कोई आपकी फोटो व नाम का उपयोग कर रहा है तो आप स्वयं शोसल मीडिया साईट्स पर जाकर रिर्पोट कर सकते है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो