20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

Accident : ट्रेन से गिरा युवक, सिर फटा, हाथ-और पैर में भी चोट, देखें वीडियो

जनता एक्सप्रेस से गिरा युवकयुवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जबलपुर किया रेफरसिहोरा रोड रेलवे स्टेशन हिरन नदी पुल के पास की घटना

Google source verification

जबलपुर. सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन से आगे हिरण नदी पुल के पास शनिवार पांच बजे के लगभग जनता एक्सप्रेस janta express में सवार एक युवक गेट से गिर गया। ट्रेन से गिरने पर युवक young man का सिर फट गया और हाथ-पैर बुरी तरह से छिल गए। काफी देर तक युवक घायल हालत में रेलवे ट्रैक railway track के किनारे पड़ा रहा। लोगों की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना सिहोरा रोड स्टेशन में जीआरपी GRP अमले को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने 108 एंबुलेंस से गंभीर घायल युवक को सिहोरा सिविल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया।

जीआरपी GRP से मिली जानकारी के अनुसार 3201 जनता एक्सप्रेस Janta Express जैसे ही सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन से कटनी के लिए रवाना हुई। उसके कुछ देर बाद सूचना मिली की हिरण नदी पुल के पास एक युवक घायल हालत में पड़ा है। सूचना पर जीआरपी GRP पुलिस का अमला घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि ट्रैक के किनारे एक लडक़ा खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जीआरपी GRP पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। मौके पर मझगवां एंबुलेंस के ईएमटी दिनेश चक्रवर्ती और पायलट विनोद तिवारी ने घायल युवक को सिहोरा अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक जांच में युवक का नाम किशोर सिंह बघेल (35) निवासी कैमोर सामने आया है। युवक की जेब से जनता एक्सप्रेस का टिकट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने और हाथ पैर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया।