जबलपुर। उत्साह, उल्लास और उमंग की तरंग में युवाओं के हुनर नजर आए। फोक एंड रॉक के फ्यूजन में वेटेरियंस ने म्यूजिक एंड डांस की परफॉर्मेंस देकर मंच लूटा। युवा तरंगों का यह रंग मंगलवार को नानाजी देशमुख वेटरनरी यूनिवर्सिटी में नजर आया। यहां दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन विविध गतिविधियों और पुरस्कार वितरण से हुआ। कार्यक्रम में जबलपुर और फिशरी कॉलेज के साथ रीवा और महू वेटरनरी यूनिवर्सिटी के छात्रों की सहभागिता रही। विभिन्न विधाओं में स्कोरिंग के लिए जबलपुर वेटरनरी कॉलेज को ओवर ऑल की ट्राफी दी गई।