29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात बियर बार में चले चाकू, मच गई चीख पुकार

ओमती थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने शुरू की जांच

2 min read
Google source verification
youth killed In beer bar at jabalpur four seriously injured,Omti police station incident, police investigation launched,crime,jabalpur police,Jabalpur Police sp,

youth killed In beer bar at jabalpur four seriously injured

जबलपुर। शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र में स्थित एक बियर बार में शुक्रवार की देर रात खुलेआम चाकू चले। युवकों के दो गुटों के बीच संघर्ष से बार के अंदर उथल-पुथल मच गई। घटना ओमती थानाक्षेत्र की है। जहां, करीब एक घंटे तक नशे में धुत्त युवक उत्पात करते रहे। बार के अंदर की मेज पलटा दी। फर्नीचर में तोड़-फोड़ की। घटना में चार युवक गंभीर रुप से घायल है। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्लूमून होटल की घटना
पुलिस के अनुसार रसल चौक से इनकम टैक्स चौराहा मार्ग पर स्थित होटल ब्लू मून के बियर बार में शुक्रवार की रात को कुछ युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान वहां पर अली राज नायडू पहुंचा। उसका किसी बात को लेकर पास की मेज पर बैठे युवकों राहुल बघेल और अंकुर लोधी के साथ विवाद हो गया। अली राज ने चाकू चला दिया। जिससे राहुल, अंकुर एवं अन्य दो युवक घायल हो गए है।

पुरानी रंजिश
पुलिस के अनुसार बियर में जिन दो गुटों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई उनकी पुरानी रंजिश थी। किसी बात को लेकर अली राज का अंकुर और राहुल गुट के युवकों से विवाद चल रहा था। बियर बार में दोनों गुट के युवकों का सामना हुआ। जहां, पहले तो दोनों पक्षों ने अचानक एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में धारदार हथियार उपयोग किए गए। चाकू लगने से चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
बियर बार में हंगामे की सूचना मिलने पर ओमती पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक हंगामे करने वाले युवक भाग चुके थे। घटना में घायल युवकों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। मामले में राहुल, अंकुर की शिकायत पर पुलिस ने अली राज और उसके साथियों के विरुद्ध भादंवि 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।

Story Loader