मोक्ष संस्था के संयोजक आशीष ठाकुर ने बताया कि संस्था से जुड़े सदस्य रोजाना अस्पतालों में जाकर जरूरतमंदों की सेवा करते हैं। गैंगरीन पीडि़तों की भी देखभाल की जाती है। युवाओं का कृतित्व देखकर अभिभूत हुए लोगों ने उन्हें दिल से दुआएं दीं और उनके कार्य को ईश्वर की सच्ची आराधना बताया। सेवा कार्य करने वालों में रोहित तिवारी, एड.नीरज शुक्ला, नीरज मिश्रा, अनुपम, प्रवीण शुक्ला, आशीष तिवारी सुरेन्द्र, प्रदीप, कृष्णा मूर्ति पिल्लई ,अरविन्द नाहर, दुर्गेश, मुकेश साहू, अनामिका सिंह, सुनीता सिंह, स्वाति मिश्र ,लता, बिन्दु पांडेय, आफरीन, प्रीती श्रीवास्तव, नूतन आदि शामिल हैं।