Railway Update : बस्तर में लंबे समय से बंद यात्री ट्रेन सेवा का संचालन धीरे-धीरे सामान्य होती नजर आ रही है।
जगदलपुर. Railway Update : बस्तर में लंबे समय से बंद यात्री ट्रेन सेवा का संचालन धीरे-धीरे सामान्य होती नजर आ रही है। शुक्रवार को किरंदूल-विशाखापटनम पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद शनिवार को एक और यात्री ट्रेन की शुरूआत हो गई है। शनिवार को राउरकेला एक्सप्रेस को शुरू करने की हरी झंडी दिखा दी है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह सेवा शनिवार से ही शुरू कर दी जा रही है। शनिवार को राउरकेला से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (18107) राउरकेला-जगदलपुर के लिए रवाना हुई और तय समय पर जगदलपुर पहुंची। वहीं ट्रेन संख्या (18108) जगदलपुर-राउरकेला रविवार को अपने तय समय से जगदलपुर से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि पिछले महीने 24 सितंबर को मनाबार जराती स्टेशन के बीच पहाड़ी धंसक जाने के बाद मलबा ट्रैक पर आ गया था। जिसे हटाने में करीब 26 दिन का समय लग गया। अब तक यह काम पूरा हो गया है तो ऐसे में यात्री ट्रेनों को धीरे-धीरे सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी ट्रेनों का सामान्य समय में संचालन होना शुरू हो जाएगा।
यह ट्रेने अभी नहीं आएंगी बस्तर तक
23 अक्टूबर तक भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (18447) भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट तक ही चलेगी। 18514 विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस का भी 22 अक्टूबर तक संचालन नहीं होगा। वहीं (18005) हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा से रवाना होकर टिटलागढ़ तक 22 अक्टूबर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी।