10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर की बेटी का बॉलीवुड में दिखा हुनर,सिंगर हिमेश रेशमिया ने ‘तेरा मेरा नाता’ गाने को किया कंपोज

Himesh Reshammiya's 'Tera Mera Nata' song released : बस्तर के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है।

2 min read
Google source verification
बस्तर की बेटी का बॉलीवुड में दिखा हुनर,सिंगर हिमेश रेशमिया ने ‘तेरा मेरा नाता' गाने को किया कंपोज

बस्तर की बेटी का बॉलीवुड में दिखा हुनर,सिंगर हिमेश रेशमिया ने ‘तेरा मेरा नाता' गाने को किया कंपोज

Himesh Reshammiya's 'Tera Mera Nata' song released : बस्तर के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें मंच मिलने की देरी है और वे कमाल कर जाते हैं। इस बार बस्तर की बेटी रचना मिश्रा को बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के साथ काम करने का मौका मिला है। रचना ने हिमेश के एलबम ‘तेरा मेरा नाता’ के लिए गाने लिखे हैं।

यह भी पढ़े : लापरवाह विभाग के चलते 33 केवी बिजली के चपेट में आई मासूम, आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध

CG Jagdalpur News : पत्रिका से बात करते हुए रचना ने बताया कि फिलहाल वे मुंबई में बॉलीवुड के लिए काम कर रही हैं और उनके दो एलबम पहले भी आ चुके हैं। हिमेश का नया एलबम शुक्रवार को ही रिलीज हुआ है। पहले ही दिन इसे डेढ़ लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही यह सभी ऑडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़े : Manipur Violence News : युवा कोंग्रेसियों ने PM मोदी का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन, बोले - भाजपा के राज में जल रहा प्रदेश

CG Jagdalpur News : हिमेश रेशमिया ने इस एल्बम को अपने यू ट्यूब चैनल हिमेश रेशमिया मैलोडी पर रिलीज किया है। (cg bastar news) रचना बताती हैं कि उन्हें लिखने का शौक शुरुआत से ही रहा है। पिता से प्रेरणा लेकर उन्होंने पेशवर रूप से लेखन का काम शुरू किया और अब उन्हें सफलता मिल रही है। (jagdalpur news) रचना बताती हैं कि उनकी स्कूलिंग शहर के बाल विहार स्कूल से हुई है।

यह भी पढ़े : BSC की छात्रा ने की खुदखुशी , सुबह-सुबह परिजनों को इस हाल में मिली लाश, देखकर उड़ गए होश

CG Jagdalpur News : उनका मायका महादेवघाट रोड पर स्थित है। वे पिछले 10 साल से रायपुर में निवास कर रही थीं लेकिन फिलहाल पति के व्यापार के चलते हैदराबाद में रह रही हैं। (cg news in hindi) मुंबई में भी उनका घर है और वे बॉॅलीवुड के काम के सिलसिले में वहां जाती रहती हैं। जगदलपुर आना भी उनका होता रहता है। (cg news) रचना कहती हैं कि बस्तर से ही उन्होंने अपने लेखन पर काम शुरू किया। (bastar news) इसलिए बस्तर उनके लिए हमेशा से खास है।