CG political News : शुक्रवार को नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान भाजयुमो ने निगम कार्यालय के सामने कचरे से भरा ठेला लेकर प्रदर्शन किया।
CG Jagdalpur News : शुक्रवार को नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान भाजयुमो ने निगम कार्यालय के सामने कचरे से भरा ठेला लेकर प्रदर्शन किया। भाजयुमो नेताओं ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण नहीं होने की वजह से वार्डों के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ में कचरा जमा हो चुका है। सप्ताह-सप्ताह भर से कचरों का नगर निगम द्वारा उठाव ना होने की वजह से वार्ड वासियों को कचरों से उठ रहे बदबू और (cg news) साथ ही रोड पर पड़े कचरा और मलबों से होकर मजबूरन गुजरना पड़ रहा है।
कचरे के ठेले से निकाली रैली
इस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जगदलपुर में निवासरत युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों से कचरा लाकर भाजपा कार्यालय के सामने ठेला रखकर संग्रहण किया (jagdalpur news) और उसके बाद कचरे के ठेले को चलाकर रैली की शक्ल में नगर निगम जगदलपुर के कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी विरोध प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन काफी देर तक जारी रखा। (chhattisgarh news) इस दैरान पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि जगदलपुर की सफाई पूर्णरूप से गर्त पर चली गई है, नालियों की सफाई ना होने की वजह से गंदे पानी जाम हो चुके हैं जिससे शहर में फिर से डेंगू का खतरा मंडरा रहा है।