
CG Assembly Election 2023 : फ्लोराइड की समस्या इस बार भी बड़ा मुद्दा, खेती के लिए पर्याप्त पानी भी नहीं
CG Assembly Election 2023: जगदलपुर के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से लगी बस्तर विधानसभा सीट का महत्व बस्तर की सियासत में शुरू से है। आदिवासी समाज की भतरा जाति बहुल इस आरक्षित सीट को जब हमने टटोलने का प्रयास किया तो पाया कि सड़क, पानी और बिजली पर काम हुआ है लेकिन कई मांगें और समस्याएं बरकरार हैं। वोटरों का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव के 60-70 फीसदी वादे ही अब तक पूरे हो पाए हैं। बस्तर विधानसभा क्षेत्र में बस्तर और बकावंड दो बड़े ब्लॉक हैं। बस्तर ब्लॉक नेशनल हाईवे से लगा हुआ है तो बकावंड ब्लॉक ओडिशा की सीमा से लगता है। दोनों ही क्षेत्रों में पिछली और मौजूदा सरकारों ने काम तो करवाया है लेकिन लोग चाहते हैं काम और होने चाहिए। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में फ्लोराइड युक्त पानी और खेती के लिए पर्याप्त
पानी की व्यवस्था नहीं होना प्रमुख मुद्दा है, जिनका समाधान जरूरी है।
बकावंड बाजार के लिए स्थायी जगह नहीं : बकावंड ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद यहां के साप्ताहिक बाजार के लिए अब तक स्थायी जगह तय नहीं हो पाई है। बकावंड के विजय गोपाल चंद्राकर ने बताया कि वर्तमान में जिस जगह पर बाजार लग रहा है उस पर किसी का कब्जा है और इसे लेकर विवाद की स्थिति आगे जरूर बनेगी। ऐसे में एक स्थायी और व्यवस्थित बाजार बनाए जाने की जरूरत है। इस बार के चुनाव में स्थायी और सुविधायुक्त बाजार भी यहां के लोगों की प्रमुख मांग होगी।
जैबेल क्षेत्र में फ्लोराइड की समस्या
बकावंड निवासी टी.आर. नाग हमें बाजार में मिल गए। उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि बकावंड ब्लॉक मुख्यालय में तो सब ठीक है लेकिन जैबेल इलाके में लोग अब भी फ्लोराइड युक्त पानी पी रहे हैं। इस इलाके तक साफ पानी पहुंचाने की कोशिश बीते साढ़े चार साल में हुई तो लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई। यह बड़ी समस्या है और इसका समाधान व्यापक कार्ययोजना बनाकर किया जा सकता है। बाजार आए रतन बघेल ने भी फ्लोराइड युक्त पानी को बड़ी समस्या बताया।
बोरियानाला के लिए होना चाहिए प्रयासदीनबंधु पटेल ने बताया कि बकावंड क्षेत्र में बोरियानाला एक बड़ा जलस्रोत है लेकिन बारिश के बाद इसकी स्थित दयनीय हो जाती है। इस नाले तक दुरकाबेड़ा के प्राकृतिक स्रोत से पानी लाया जा सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। दुरकाबेड़ा से बड़ी मात्रा में पानी ओडिशा की तरफ चला जाता है। यही पानी अगर जैतगिरी और बालेंगा की तरफ आए तो क्षेत्र में खेती-किसानी के साथ ही निस्तारी की समस्या सालभर के लिए दूर हो जाएगी। इस क्षेत्र में नहरों की स्थिति भी ठीक नहीं है।
प्रधानमंत्री आवास को लेकर नाराजगी
प्रधानमंत्री आवास का काम इस विधानसभा क्षेत्र में ठप पड़ा हुआ है, इसे लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि कांग्रेसियों से पूछो तो कहतेे हैं भाजपा ने अड़ंगा लगा रखा है और भाजपाइयों से पूछो तो कहते हैं कांग्रेस सरकार ने रोक लगाई है। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव से पहले यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि इस मामले में किससे सवाल पूछें, क्योंकि चुनाव में जब प्रत्याशी आएंगे तो उनसे यह मांग प्रमुख रूप से की जाएगी।
Published on:
05 May 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

