जगदलपुर। नगरनार स्टील प्लांट में सोमवार को डायरेक्टर प्रोडक्टशन डीके मोहंती पूजा-पाठ के साथ कोक ओवन बैटरी नंबर 2 में कोयला चार्ज कर इसे कमीशन किया। निर्धारित अवधि के बाद कोक ओवन बैटरी इस कोयले को कोकिंग कोल के रूप में डिस्चार्ज करेगी। इसके साथ साथ नए नए कार्यरत बैटरी से उठता काला धुआं भी बंद हो जाएगा। इस अवसर पर मोहंती ने कहा कि अत्याधुनिक टेक्नालॉजी से लैस कोक ओवन काम्प्लेक्स आज पूरी तरह कार्यरत हुआ है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ब्लास्ट फर्नेस की कमीशनिंग इस कोक ओवन काम्प्लेक्स की उपज पर निर्भर होती है। ज्ञात हो कि कोक ओवन बैटरी नंबर 1 को पिछले साल अक्टूबर के अंत में ही कार्यरत किया गया है। आज की उपलब्धि के साथ नगरनार स्टील प्लांट का कोक ओवन कॉम्प्लेक्स पूरी तरह कार्यात्मक हो गया है और ब्लास्ट फर्नेस की कोकिंग कोक की पूरी आवश्यकता को करने के लिए तैयार है। इस दौरान के प्रवीण कुमार ईडी इंचार्ज स्टील प्लांट ने कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल बैटरी है और बिना विषैला धुआं छोड़े कोकिंग कोल का उत्पादन करेंगी। उन्होंने अपनी टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह टीम की प्रतिबद्धता का सत्यापन है जो हमें जल्द ही स्टील प्लांट को चालू करने का विश्वास दिलाता है। गौरतलब है कि कोक ओवन में तैयार हुवे कोक का उपयोग ब्लास्ट फर्नेस में ईंधन और रेड्सर के रूप में किया जाता है जहां यह लोह अयस्क को पिघलाने की प्रक्रिया में विशेष भूमिका निभाता है। नगरनार स्टील प्लांट के कोक ओवन कॉम्प्लेक्स की कोक उत्पन्न करने की क्षमता सालाना 1.76 मिलियन टन है। इस अवसर पर रमेश कुमार शेट्टी, मुख्य महाप्रबंधक समेत स्टील प्लांट के और मेकॉन के वरिष्ठ अधिकारी, मजदूर संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।