scriptनेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन | Congress protested fiercely in the National Herald case | Patrika News

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

locationजगदलपुरPublished: Jun 18, 2022 07:15:47 pm

Submitted by:

Rajeev Vishwakarma

राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध… : सभी ब्लॉक मुख्यालयों में दिया धरना, मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, शांतिपूर्ण प्रदर्शन व एकजुटता को कुचलने के लिए केंद्र सरकार क्रूरतापूर्वक बल का प्रयोग कर रही

ज्ञापन

अधिकारी को ज्ञापन सौंपते जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अवधेश गौतम, जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि।

दंतेवाड़ा/बचेली/किरंदुल/गीदम . नेशनल हेराल्ड अधिग्रहण के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जिले भर में धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभी संगठन ब्लॉकों में और जिला मुख्यालय में कांग्रेसियों ने धरना देकर केंद्र सरकार पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया। कांग्रेसियों ने इसे दमन नीति की पराकाष्ठा करार दिया। बारसूर, दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, कुआकोंडा, बचेली, किरंदुल में धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
दंतेवाड़ा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दंतेवाड़ा ग्रामीण व शहर कमेटी ने दुर्गा मंच में धरना दिया गया। धरना देते हुए मंच से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा व पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता की ताकत का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसी जैसे प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर विभाग सहित विभिन्न संवेधानिक संस्थाओं के माध्यम से कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रूप से दबावपूर्वक कार्रवाई करते हुए डराने व दबाने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बेहरमी से मारपीट की गई। सत्य की इस लड़ाई के सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिये केंद्र सरकार क्रूरतापूर्वक बल का प्रयोग कर रही है। धरना के बाद रैली निकाल कर एसडीएम दंतेवाड़ा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विवेक देवांगन, मनीष भट्टाचार्य, इंद्रा शर्मा,पीएन उरकुड़े, मुकुंद ठाकुर, जितेंद्र कश्यप, कमलू अत्तरा, राजकुमार तमो, विमल सलाम, गीतांजलि कुशवाहा, इंद्रा ठाकुर, मनोज कौरव, शिवकुमारी ध्रुव, मीरा भास्कर, अंजलि तामो, राधा साहू, सरस्वती नाग सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
गीदम मे धरना प्रदर्शन में महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी,ब्लॉक अध्यक्ष कमलोचन कश्यप, विद्या सेन, अमूलकर नाग, आशिफ रज़ा, रूपधर नाग, प्राविण राणा, अनिल सोनी, शैलेंद्र कौमार्य, नाहरू राम, उमेश कश्यप ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । बचेली में प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, पूजा साव, संतोष दुबे,राजेन्द्र कुमार, बबलू सिंह, अविनाश सरकार, मनोज साहा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
इसी तरह किरंदुल में अध्यक्ष मृणाल रॉय, किरण जायसवाल, आशीष कुमार सिंह,राजेन्द्र कौर, बालसिंह कश्यप, अमृत टण्डन आदि उपस्थित रहकर ज्ञापन सौंपा गया।

इधर कटेकल्याण में भी शंकर कुंजाम, गंगू राम कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष जीपी मरकाम, सुखराम नाग कुआकोण्डा में महामंत्री तपन दास,सावन नाग,ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर राटौर, ब्लॉक अध्यक्ष बचेली ग्रामीण भीमा मंडावी, राजू भास्कर सहित बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो