
इस बार एक भी तिथि का क्षय नहीं इसलिए पूरे नौ दिन की होगी नवरात्रि
जगदलपुर। Durga Puja 2023 : माता की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र रविवार को शुरू हो गया। पहले दिन घट स्थापना के साथ ही घरों, पंडालों और मंदिरों में मां की आराधना की गई। इस साल चुनावी पाबंदियों की वजह से दुर्गोत्सव पर थोड़ा खलल जरूर पड़ा है लेकिन फिर भी गरबे की धूम रहेगी। वहीं मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।
इस बार नवरात्रि में विशेष योग-संयोग बन रहे हैं जो व्यापार, स्टार्टअप, बाजार की प्रगति करने वाले साबित होंगे। दूसरी ओर एक भी तिथि का क्षय नहीं होने पर पूरे नौ दिन की नवरात्रि होगी। इस बार नवरात्रि पर कोई भी तिथि का क्षय नहीं है, इस दृष्टिकोण से यह विशेष शुभ व लाभकारी रहेगी। नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा पर बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है। रविवार का दिन और बुधादित्य योग अपने आप में महत्वपूर्ण है। पराक्रम, प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए प्रतिपदा से नवमी पर्यंत की साधना लाभ प्रदान करेगी।
नक्षत्र और राशि परिवर्तन से व्यापार में आएगा उछाल
घटस्थापना के ठीक दूसरे दिन शनि का धनिष्ठा नक्षत्र के चौथे चरण में प्रवेश होगा। 17 अक्टूबर को सूर्य का तुला राशि में प्रवेश होगा। वहीं शुक्र पूर्वा फाल्गुनी में प्रवेश करेंगे। 18 अक्टूबर को बुध तुला में प्रवेश करेंगे। इस दृष्टि से नक्षत्र व राशि के परिवर्तन व्यापार व्यवसाय की रूपरेखा को तय करने वाले होंगे। इस अवसर पर बाजार की स्थिति में उछाल की संभावना है। वहीं शनि का नक्षत्र चरण परिवर्तन रुके कार्य में गति बढ़ाएगा। शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन समृद्धि के द्वार खोलेगा। बुध का तुला राशि में प्रवेश व्यापार को आगे बढ़ाएगा। स्टार्टअप्स में बढ़ोतरी होगी।
Published on:
16 Oct 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
