
दीपावली पर 50 क्विंटल गेंदे की खपत की उम्मीद
जगदलपुर। Chhattisgarh News: इस साल कोलकाता के गेंदाफूल से घरों में दीपावली की खुशबू महकेगी। त्योहार पर फूलों की मांग को देखते हुए अभी से व्यापारी तैयारी में जुट गए हैं। हर साल की तरह इस बार गेंदा और गुलाब की सबसे ज्यादा डिमांड है। देसी फूलों के साथ-साथ विदेशी फूलों की मांग भी बढ़ी है।
त्योहार के लिए फूल बाजार सज चुका है। व्यापारियों के द्वारा अनुमान लगाया ला रहा है कि इस साल 50 क्विंटल से अधिक गेंदा फूल की बिक्री होगी। जिसके लिए कोलकाता के साथ ही विशाखापटनम से भी गेंदा फूल आर्डर किया जाएगा।
इस समय बाजार में गेंदे की कई वैरायटी देखने को मिल रही है। खास तौर पर कोलकाता से गेंदा फूल मंगाए जा रहे हैं। बाजार में दीपावली के दो दिन पहले से जबरदस्त आवक होने का अनुमान है। दंतेश्वरी मंदिर के सामने के सामने गजरे की दुकान के संचालक का कहना है कि गेंदे के फूलों में सबसे अच्छी क्वालिटी कोलकाता की मानी जाती है। इसके अलावा अन्य स्थानों से पहुंचने वाले गेंदे हाईब्रिड होती हैं। बस्तर में भी ग्रामीण गेंदा फूल उत्पादन करते हैं, जिनकी साइज छोटी होती है। हालांकि दीपावली के दौरान गेंदे फूल की डिमाण्ड इतनी अधिक होने लगी है, कि अब लोकल और अन्य राज्य से मंगाए गेंदे भी कम पड़ जाते हैं।
गौरतलब है कि दंतेश्वरी से लेकर हनुमान मंदिर के किनारे दर्जन भर फूलों की दुकान हैं। दीपावली से पहले धनतेरस की पूजा होगी, जिसे देखते हुए अब दुकानों में गेंदे के अलावा अन्य फूलों की मालाएं सज चुकी हैं। यहां फेमस गजरे की दुकान, साईं फ्लावर शॉप, ए टू जेड डेकोरेशन, गजरे सेंटर, माँ दंतेश्वरी पुष्प भंडार के संचालकों का कहना है कि इस साल गेंदे के फूलों की अच्छी मांग को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं।
Published on:
06 Nov 2023 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
