11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, महिला गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के वृंदावन कॉलोनी साई मंदिर गली निवासी एल त्रिनाथ राव की आत्महत्या के मामले में मृतक की पत्नी एल पद्मा राव को पुलिस ने अपने पति को आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोप में गिरफतार किया हैं।

2 min read
Google source verification
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्महत्या

महिला गिरफ्तार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के वृंदावन कॉलोनी साई मंदिर गली निवासी एल त्रिनाथ राव की आत्महत्या(Suicide) के मामले में मृतक की पत्नी एल पद्मा राव को पुलिस ने अपने पति को आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोप में गिरफतार किया हैं।

मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट पुलिस ने बताया कि मृतक एल त्रिनाथ राव 16 दिसंबर 2021 की सुबह अचेत अवस्था में इलाज के लिये एमपीएम हास्पिटल में भर्ती किया गया था जिनकी मृत्यू उसी दिन शाम साढ़े पांच बजे हो गई थी। मृत्यु के तीसरे दिन पुत्र एल सुधीर राव को पिता के कमरे में पर्स मिला, पर्स में तेलुगू भाषा में सुसाईड नोट(Suicide Note) लिखा मिला था।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: 17 सालों में पहली बार लू के दिनों में बारिश का अलर्ट, 1 मई तक बिजली और ओला गिरने की आशंका

प्रार्थी एल सुधीर राव द्वारा उक्त सुसाईड नोट के आधार पर पुलिस में मां एल. पद्मा राव के द्वारा मानसिक यातना से प्रताड़ित होकर उनके पिता स्व एल त्रिनाथ राव ने बीपी की गोली अत्यधिक मात्रा में सेवन करके आत्महत्या करने की शिकायत किया। उक्त शिकायत के आधार पर बोधघाट के सउनि सतीश यादव के द्वारा जांच किये जाने पर मृतक की हेंडराईटिंग सही होना पाया गया।

यह भी पढ़ें: मंत्री का OSD बताकर दिया नौकरी का झांसा, फिर डॉक्टर पत्नी के साथ मिलकर ठगे डेढ़ करोड़, अब गिरफ्तार

जाँच दौरान मृतक के इलाज से संबंधित दस्तावेज एवं डॉक्टर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ धारा 306 का मामला दर्ज कर आरोपिया की लगातार पता तलाशकी जा रही थी। जिसे आज 29 अप्रैल 2023 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दिया गया तथा न्यायिक रिमांण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।