26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों ने किया करिश्मा ,12 किलो के ओवेरियन ट्यूमर को निकाला, ऐसे बचाई महिला की जान

Jagdalpur Medical News : महारानी अस्पताल में एक बार फिर कठिन सर्जरी कर महिला के शरीर से दो अलग-अलग बीमारी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर उसे निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों ने किया करिश्मा ,12 किलो के ओवेरियन ट्यूमर को निकाला, ऐसे बचाई  महिला की जान

छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों ने किया करिश्मा ,12 किलो के ओवेरियन ट्यूमर को निकाला, ऐसे बचाई महिला की जान

जगदलपुर . महारानी अस्पताल में एक बार फिर कठिन सर्जरी कर महिला के शरीर से दो अलग-अलग बीमारी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर उसे निकाला गया। यहां दरभा निवासी चंदा नाग के पेट से 12 किलो का ओवेरियन ट्यूमर और शरीके एक हिस्से से अपेंडिक्स का ट्यूमर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. अग्रवाल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा गोयल स्टाफ नर्स सरस्वती, प्रिया सिस्टर के प्रयास से निकाला गया। अब महिला की स्थिति खतरे से बाहर है।

मेकाज के अधीक्षक संयज प्रसाद ने बताया कि जिला चिकित्सालय जगदलुपर में कुटुम्बसर, दरभा निवासी चंदा नाग (40) पेट में दर्द कि शिकायत लेकर पहुंची थी। स्त्री रोग विशेषज्ञ के परापर्श एवं निरिक्षण बाद पता चला कि मुख्य समस्या पेट में दर्द, पेट में सूजन होना है। इसके बाद मेटरनिटि वार्ड कादम्बिनी विभाग में शनिवार को मरीज का लेपरोटॉनी ऑपरेशन किया गया जिसमें लगभग 12 किग्रा का ओवेरियन ट्यूमर निकाला गया और साथ में अपेंडिक्स का ट्यूमर भी निकाला गया।