Liquor Shop: संचालित शराब दुकान को लेकर पहले से ही जनविरोध जारी है। दूसरी ओर प्रशासन ने शहर के मध्य प्रीमियम शराब दुकान खोलने के निर्णय ले लिया है।
Liquor Shop: शहर के मध्य स्थित कोतवाली के समीप रिहायशी, धार्मिक और व्यापारिक क्षेत्र में प्रीमियम शराब दुकान खोलने के निर्णय को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय नागरिक विभिन्न माध्यमों से इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन से तत्काल निर्णय वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
Liquor Shop: सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस के प्रतिनिधि रोहित सिंह आर्य ने इस निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह स्थानीय रहवासियों के जीवन, धार्मिक स्थलों की गरिमा और व्यापारिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। उन्होंने इसे 'शहर की मर्यादा से खिलवाड़' बताते हुए स्पष्ट किया कि यह निर्णय किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। चांदनी चौक क्षेत्र में पूर्व से संचालित शराब दुकान को लेकर पहले से ही जनविरोध जारी है।