1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर के नए कलेक्टर ने ली मीटिंग, कहा- अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा योजनाओं का लाभ

Jagdalpur news: बस्तर में तकनीकि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिये थ्किं बी जैसे कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त किया जायेगा। स्वास्थ्य के लिये महारानी अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
बस्तर के नए कलेक्टर

बस्तर के नए कलेक्टर

Chhattisgarh news: बस्तर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता देते हुए बस्तर जिले के अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया जायेगा यह बात शुक्रवार को बस्तर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम ने आस्था हॉल में आयोजित शहर के पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बस्तर जिले में चलाये जा रहे विभिन्न् योजनाओं में तेजी लाई जायेगी और लंबित कार्यों को शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। शुक्रवार की सुबह कलेक्टोरेट के आस्था हाल में आयोजित परिचय कार्यक्रम में आज सर्वप्रथम बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने अपना परिचय देते हुए सभा हाल में उपिस्थत सभी पत्रकारों से रूबरू होते हुए परिचय जाना। इसके पश्चात पत्रकारों से बस्तर जिले में चल रहे विभिन्न विकास (Jagdalpur news) कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस चर्चा के दौरान पत्रकारों ने जिले में अनेक योजनाओ पर चल रहे कार्यों में अनियतितता व देरी पर सवाल उठाये।

यह भी पढ़े: NEET EXAM 2023 - एग्जाम हॉल में पहुंचने से पहले परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान, केंद्रों में की तगड़ी सुरक्षा

इन सवालों पर कलेक्टर ने जवाब देते हुए निराकरण की बात कही। उन्होंन कहा कि बस्तर के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे लाने के लिये विशेष (Jagdalpur news) कार्यक्रम चलाये जायेंगे। शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। बस्तर में तकनीकि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिये थ्किं बी जैसे कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त किया जायेगा। स्वास्थ्य के लिये महारानी अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़े: पानी लेने ढाबा जा रहे होटल के संचालक को ट्रक ने कुचला, मौत