18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्बन नक्सल नेटवर्क की पद्मा 10 साल से छत्तीसगढ़ जेल में बंद, NIA के हाथ खली, अब तक नहीं मिला सबूत

CG Naxal Terror : तिरिया मुठभेड़ में बरामद नक्सली नेता रामकृष्ण उर्फ आरके की डायरी के मामले मे एनआईए के हाथ अभी भी खाली हैं।

2 min read
Google source verification
अर्बन नक्सल नेटवर्क की पद्मा 10 साल से छत्तीसगढ़ जेल में बंद, NIA के हाथ खली, अब तक नहीं मिला सबूत

अर्बन नक्सल नेटवर्क की पद्मा 10 साल से छत्तीसगढ़ जेल में बंद, NIA के हाथ खली, अब तक नहीं मिला सबूत

CG Naxal Terror : तिरिया मुठभेड़ में बरामद नक्सली नेता रामकृष्ण उर्फ आरके की डायरी के मामले मे एनआईए के हाथ अभी भी खाली हैं। इस मामले मे हाल ही में एनआईए द्वारा गिरफ्तार महिला नक्सली पद्मा उर्फ ललिता से एनआईए ज्यादा कुछ उगलवा नहीं पाई है, बताया जाता है कि पूछताछ में वह सहयोग नहीं कर रही है।

यह भी पढ़े : हितग्राहियों को PM आवास दिलाने CM बघेल बोले - केंद्र से नहीं मिली मदद तो खुद करेंगे व्यवस्था

CG Naxal News : जबकि नक्सली नेता रामकृष्ण की डायरी में पद्मा के नाम पर तीन बड़ी राशियों की एंट्री हैं तथा एनआईए द्वारा पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में मारे गए छापे में भी कुछ ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, (cg news today) जिनमें नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में पद्मा के शामिल होने के प्रमाण हैं।

यह भी पढ़े : CG Politics : 45 मिनट में जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की 150 से अधिक उपलब्धियां गिनाईं, भूपेश सरकार को जमकर कोसा

Chhattisgarh Naxal News : 2008 में भिलाई से गिरफ्तार हुई थी पद्मा : भिलाई में 2008 में पद्मा की गिरफ्तारी हुई थी। इस दौरान 10 वर्ष तक छत्तीसगढ़ की जेल में रहने के बाद जब रिहाई हुई तो उसके बाद वह हैदराबाद चली गई थी। (chhattisgarh naxal) सूत्रों के मुताबिक पद्मा उस्मानिया विवि से एलएलएम कर रही हैं। उसका पति बालकृष्ण इस दिनों नक्सल संगठन में सेन्ट्रल कमेटी का सदस्य है तथा ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव भी है। वह ओडिशा की कई घटनाओं में शामिल है।

यह भी पढ़े : स्कूल बंद करने पर पालकों ने घेरा डीईओ ऑफिस, प्रबंधन को नोटिस

तेलंगाना, आंध्र में हुई हैं आधा दर्जन गिरफ्तारी

Chhattisgarh Naxal News : रामकृष्ण की डायरी के आधार पर एनआईए ने तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाडा में जो छापे मारे हैं । (cg naxal news) उनमें आधा दर्जन अरबन नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पदमा से एनआईए काफी दिनों से पूछताछ करने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह बार-बार बहाना बना कर बच रही थी। (naxal terror) लेकिन अब न्यायालय की मदद से एनआईए उसे गिरफ्तार करने में सफल तो हो गई, (cg naxal) पर जब तक वह राज उजागर नहीं करवा पाती तब तक नक्सलियों का शहरी नेटवर्क राज ही बना रहेगा।