
इस Quarantine Center में पेयजल और भोजन व्यवस्था नहीं, बच्चे और Pregnant womens की बिगड़ रही सेहत
जगदलपुर. कुम्हरावंड क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। इस क्वारेंटाइन सेंटर में करीब 73 लोग ठहरे हुए हैं। इसमें अधिकांश लोग परिवार के साथ फंसे हुए हैं। यहां पर पेयजल सुविधा है और न ही लोगों को समय पर भोजन मिल पा रहा है। इससे यहां पर रह रहे बच्चे और गर्भवती महिलाओं की तबियत भी बिगड़ रही है। इस मामले को लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ममला बिगड़ता देख एसडीएम को बुलाया गया। इसके बाद एसडीएम ने बारी.बारी से लोगों की समस्या सुनकर उन्हें समझाया। वहीं एसडीएम ने क्वारेंटाइन सेंटर में हर रहे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने अपना विरोध खत्म किया।
गर्भवती बेटी तक फल व खाद्य सामाग्री पहुंचाने गिड़गिड़ाती रही मां
शहर के गांधी वार्ड निवासी गायत्री के बेटी- दामाद कुछ दिनों पहले इलाज कराने आंध्र प्रदेश गए थे। रेड जोन से लौटने के बाद उन्हें कुम्हरावंड क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। यहां पर भोजन तो दूर पीने के पानी तक की समस्या हैं। बेटी गर्भवती होने के कारण उसे क्वारेंटाइन सेंटर में फलए बिस्किट व अन्य खाद्य सामाग्री पहुंचाने के लिए गई। जिसे गेट पर ही रोक लिया गया। वहीं मां अपनी गर्भवती बेटी तक ये सामान पहुंचाने के लिए गिड़गिड़ाती रहीए घंटों मिन्नते करती रही। बावजूद उसकी बेटी तक सामान नहीं पहुंचाया गया। महिला ने कहा मैं अंदर नहीं जाऊंगीए आप ही वहां तक पहुंचा दो। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद महिला मायूस होकर वापस लौट गई।
बच्चे खाना नहीं खा रहे, दूध की व्यवस्था नहीं
कुम्हरावंड क्वारेंटाइन सेंटर में 12 दिन पहले आंध्रप्रदेश से लौट एक दंपत्ती ने इस बात को लेकर हंगामा मचाया कि उनके दो छोटे बच्चे हैं, जो कुछ दिनों से खाना नहीं खा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने दूध की व्यवस्था करने के लिए कहां, तो क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद कर्मचारी उससे विरोध करने लगा। एसडीएम यहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि साहब बच्चे खाना नहीं खा रहे हैं। दूध की व्यवस्था करा दो। खाना नहीं खाने की वजह से बच्चों का सेहत भी बिगड़ रहा है।
कोरोना से पहले गंदगी से बीमार पड़ जाएंगे
तेलंगाना से लौटा एक व्यक्ति अपने 14 दिनों से अपने परिवार के साथ कुम्हरावंड क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा हैं। वहीं तीन दिन पहले आरटीपीसीआर जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था जिसका अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आया है। इन्होंने एसडीएम से सर यहां न तो सफाई हो रही है और न ही पानी की व्यवस्था है। शौचालय भी जाम हो गए हैं। ऐसे में यहां पर कोरोना से पहले गंदगी से बीमार पड़ जाएंगे।
क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को दूध और रेडी टू ईट देने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बच्चे और गर्भवतियों को समय.समय पर लगने वाला टीकाकरण भी किया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। वहीं पानी और सफाई व्यवस्था के लिए भी जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया है।
जीआर मरकाम, एसडीएम जगदलपुर
Published on:
13 Jun 2020 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
