
Chhattisgarh News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां अहेरी तहसील में केदमारा के जंगल में पुलिस ने एनकाउंटर में 3 नक्सलियों को मार गिराया। एनकाउंटर शाम 6 बजे शुरू हुआ था। जिन नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया उनपर 38 लाख का नाम इनाम था। पुलिस ने नक्सलियों की बॉडी जब्त कर ली है।
इस सुचना की जानकारी गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने दी। (Chhattisgarh News) जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस की स्ट्राइकिंग फोर्स सी 60 की दो टीम तैयार कर उन्हें केदमारा के जंगल की और अलग अलग दिशाओं से रवाना किया गया था।
पुलिस ने 3 शव बरामद किए
जवानों ने जैसे ही इलाके में सर्चिंग शुरू की तो शीघ्र ही उनका सामना नक्सलियों की टीम से हुआ। जैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को देखा तो जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी विरता पूर्वक नक्सली फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया। यह मुठभेड़ लगभग 1 घंटे तक चली। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पैर उखडऩे लगे तो वे भाग निकले। (Chhattisgarh News) पुलिस ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के 3 शव बरामद किए। जिनमें से एक नक्सली की शिनाख्त परिमिली एरिया कमेटी के सचिव माड़वी बिटलू के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य वासू व श्रीकांत के रूप में चिन्हांकित किए गए है। बिटलू और वासू बस्तर इलाके के निवासी बताए जाते है और श्रीकांत स्थानीय है। (Chhattisgarh News) पुलिस के मुताबिक श्रीकांत को नक्सलियों ने हाल ही में पदोन्नत कर डीवीसी सदस्य बनाया है।
Updated on:
01 May 2023 01:32 pm
Published on:
01 May 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

