
आखिरी दिन शक्तिप्रदर्शन के साथ रेखचंद, राजीव, मलकीत और महापौर ठोका दावा, ३१ मैदान में
जगदलपुर. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदार जोर आजमाइश कर रहे हैं। मंगलवार को दावेदारी पेश करने का अंतिम दिन था। ऐसे में अंतिम दिन दिग्गज नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन के साथ दावेदारी पेश की। जगदलपुर सीट के लिए ३१ लोगों ने दावा ठोका है। इसमें सबसे अधिक आवेदन मंगलवार को ही आए। मंगलवार को सबसे पहले इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य मलकीत सिंह गैदू अपने साथियों के साथ जगदलपुर में दक्षिण से ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश नाग को अपना आवेदन दिया। इसके बाद सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा आवेदन पेश करने पहुंचे। वहीं बेहद सादगी के साथ मौजूदा विधायक रेखचंद जैन ने भी अपना आवेदन जमा किया। शाम होते होते अंतिम समय में महापौर सफीरा साहू ने भी विधायक के लिए अपना दावा ठोंक दिया।
सबसे ज्यादा जगदलपुर के लिए आवेदन, बस्तर में ४ तो चित्रकोट में १० दावेदार
विधानसभा टिकट के लिए बस्तर जिले में आने वाले तीन विधानसभाओं में सबसे अधिक जगदलपुर विधानसभा में दावेदार सामने आए। जगदलपुर सीट के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दक्षिण ब्लॉक के अध्यक्ष कैलाश नाग के पास १४ आए। इसके बाद उत्तर ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश चौधरी के पास १२ दावेदारों ने आवेदन किया। इसके बाद नानगूर ब्लॉक अध्यक्ष नीलूराम बघेल के पास एक और नगरनार ब्लॉक अध्यख वीरेंद्र साहनी के पास ४ दावेदारों ने अपना आवेदन पेश किया। इसके बाद चित्रकोट विधानसभा में १० दावेदारों ने आवेदन पेश कर दिया है। सबसे कम ४ आवेदन बस्तर विधानसभा सीट के लिए आवेदन आए।
इन लोगों के बीच हो सकती है टक्कर
पूरे बस्तर संभाग में सबसे रोमांचक सीट जगदलपुर की है। यहां से ३१ लोगों ने भले ही दावेदारी पेश कर दी है। लेकिन जानकारों का मानना है कि असली टक्कर ५ से ६ लोगों के बीच में ही है। सबसे पहला नाम मौजूदा विधायक का है जो पिछली बार २६ हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल करने के बाद से इस सीट के सबसे मजबूत दावेदार है। वहीं इसके बाद इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा का नाम आता है जो सीएम के करीबी भी बताएं जाते हैं। इसी तरह इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य मलकीत सिंह भी मैदान में है इनकी भी सीएम से काफी करीबी है। इसी तरह पूर्व महापौर जतीन जायसवाल भी टीएस बाबा के खास और कांग्रेस की तरफ से विजयी चेहरे के रूप में हैं। महापौर सफीरा साहू ने भी जिस तरह निगम की बागडोर संभाली है उसके बाद से प्रमुख दावेदारों में से एक है।
सूची १४ को होगी फाइनल, चुनाव समिति को सौंपेंगे नाम
विधानसभा टिकट के लिए आवेदन पेश करने को लेकर कई दावेदारों ने दो या उससे अधिक ब्लॉक में दावा ठोका है। हालंाकि जो ३१ लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें कोई भी रिपिट नहीं है। लेकिन २६ को ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक है। जिसमें वे आपस में मिलकर ऐसे आवेदनों की जांच करेंगे और एक सूची तैयार की जाएगी। जिसके बाद यह सूची चुनाव समिति व हाइकमान को भेजी जाएगी। जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी इन दावेदारों से बात करेगी। नाम शॉर्टलिस्ट होंगे और अंत में हाइकमान प्रत्याशी का चयन कर लिस्ट जारी करेगी।
Published on:
23 Aug 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

