
Road Accident : पेड़ से टकराई एसयूवी, 3 महिलाओं की मौत, 4 घायल
CG Jagdalpur News : जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बड़े किलेपाल में मंगलवार को पूर्वांह 11 बजे बीजापुर से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 3 महिलाओं निकिता कावड़े (19), नीला दुर्गम (53) दोनों निवासी बीजापुर डिपोपारा व गुरुअम्मा झाड़ी (55) निवासी आवापल्ली की मौत हो गई। (CG Jagdalpur News) वाहन में सवार 4 अन्य लोग घायल हो गए जिनको डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक बीजापुर निवासी धीरज दुर्गम, संदीप दुर्गम, विराज दुर्गम, प्रिया दुर्गम, निकिता कावडे़ नीला दुर्गम और गुरुअम्मा झाड़ी एसयूवी से जगदलपुर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। वाहन चालक धीरज दुर्गम को छोड़कर बाकी को (CG Jagdalpur News) उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सीएम भूपेश बघेल में हादसे में मृतजनों के प्रति शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। (CG Jagdalpur News) वही घायलों के उचित उपचार के निर्देश भी दिए है।
Published on:
10 May 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
