परिवार वाले और उनकी बेटियां अपने पापा को मरा हुआ सोचकर अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रही थी, लेकिन तभी मृत घोषित हुआ शख्स अचानक उठ कर उल्टा सवाल करने लगा।
जगदलपुर। क्या कोई मर कर जिंदा हो सकता है। ये बात आपको झूठ लग रही होगी। लेकिन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सामने आए मामले ने हैरान कर दिया। परिवार वाले और उनकी बेटियां अपने पापा को मरा हुआ सोचकर अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रही थी, लेकिन तभी मृत घोषित हुआ शख्स अचानक उठ कर उल्टा सवाल करने लगा। बता दें कि यह हैरान करने वाला मामला नगरनार थाना क्षेत्र के चेरबहार गांव का है।
गांव में आग की तरह फैली यह बात
एक व्यक्ति मरने और उसके जिंदा होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। जानकारी के अनुसार पत्नी से विवाद के बाद युवक ने सुसाइड की कोशिश की। उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद परिवार समेत अन्य लोग युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।
इधर पापा के अचानक इस तरह दुनिया छोड़ देने से बेटियां चीख-चीख कर रो रही थी। बार-बार यहीं कह रही थी कि पापा आपको क्या हो गया... बेटियों की करुण पुकार से पूरा माहौल गमहीन हो गया था, तभी ऐसा चमत्कार हुआ कि मरा हुआ शख्स उठ बैठा। बता दें कि अंतिम संस्कार से पहले ही यह चमत्कार हो गया। वहीं उसके जीवित होने के संकेत मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां इलाज के बाद उसे पूरी तरह से होश आ गया।
होश में आने के बाद उसने अपने मर जाने और फिर से जीवित हो उठने की कहानी बताई। ये सब देख डॉक्टर भी हक्के-बक्के रह गए। शख्स के अचानक मौत के बाद जिंदा होने की यह कहानी सच है या फिर कुछ और पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है। और ना ही हम ऐसी बातों पर विश्वास करते हैं।