27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के पास बनेगा प्रदेश का सबसे आधुनिक इंडोर स्टेडियम

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत प्रपोजल बनाने का काम जारी, 100 करोड़ रुपए निर्माण पर होंगे खर्च

2 min read
Google source verification
बस्तर यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के पास बनेगा प्रदेश का सबसे आधुनिक इंडोर स्टेडियम

निर्माण के लिए दिल्ली के आईटीपीओ कन्वेंसन सेंटर के डिजाइन पर भी विचार किया जा रहा है।

जगदलपुर। बस्तर संभाग में फिलहाल एक भी इंडोर स्टेडियम नहीं है, लेकिन जल्द इससे जुड़ा सपना साकार होने वाला है। मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण के लिए घोषणा की थी और अब इससे जुड़े प्रपोजल को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इसके लिए प्रपोजल बनाने का काम कर रहे हैं। जिला खेल अधिकारी राजेंद्र डेकाटे ने बताया कि कालीपुर में बस्तर यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के पास पहले से ही इसके लिए 10 एकड़ की जमीन आरक्षित की गई थी। उसी जगह पर इसका निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ रुपए की घोषणा की हुई है, उसी से इसका निर्माण किया जाएगा। बस्तर के खिलाडिय़ों की सालों से यहां पर एक उच्च स्तरीय और आधुनिक इंडोर स्टेडियम की मांग थी जो अब पूरी होती दिख रही है। हालांकि पूर्व में भी जिला प्रशासन ने इसके लिए प्रयास किए थे लेकिन वित्त विभाग से इसके लिए अनुमति नहीं मिल पाने की वजह से मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। तब 50 करोड़ रुपए का इस्टीमेट तैयार किया गया था लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने खुद इससे जुड़ी घोषणा करते हुए राशि 100 करोड़ रुपए कर दी है। खेल अधिकारी का कहना है कि 100 करोड़ रुपए से बनने वाला इंडोर स्टेडियम प्रदेश का सबसे आधुनिक स्टेडियम होगा। यहां खिलाडिय़ों को हर वो सुविधा मिल पाएगी जो मौजूदा समय देश के प्रमुख स्टेडियम में मिल पा रही है।

घोषित रकम में सबसे आधुनिक निर्माण की कवायद
खेल अधिकारी राजेंद्र डेकाटे बताते हैं कि पहले जो प्रपोजल तैयार किया गया था वह 50 करोड़ का था लेकिन अब इसमें 50 करोड़ की वृद्धि हो जाने से इसे और ज्यादा आधुनिक और वृहद बनाने का रास्ता साफ हो गया है। वे बताते हैं कि घोषित रकम से ही देश के प्रमुख स्टेडियम पर रिसर्च कर निर्माण का प्रयास किया जाएगा। वे बताते हैं कि अभी प्रदेश में जितने भी इंडोर स्टेडियम हैं वह पुराने हो चुके हैं। उनमें रिनोवेशन का काम कर आज के लायक बनाया गया है लेकिन बस्तर में तैयार होने वाला स्टेडियम भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

इंडोर में होने वाले सभी खेल आयोजित हो पाएंगे
जगदलपुर के इंदिरा स्टेडियम में फिलहाल इंडोर हॉल की सुविधा ही खिलाडिय़ों को मिल पा रही है, लेकिन इंडोर स्टेडियम के बन जाने से खिलाडि?ों को कई तरह के खेल एक ही जगह पर खेलने की सुविधा मिल पाएगी। स्टेडियम नहीं होने की वजह से अभी कई बड़े आयोजन की मेजबानी बस्तर को नहीं मिल पाती है लेकिन इसके निर्माण के बाद यहां पर इंडोर खेलों के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हो पाएंगे।

दिल्ली के आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर के डिजाइन पर चल रहा विचार
बताया जा रहा है कि बस्तर में बनने वाला पहला इंडोर स्टेडियम देश-प्रदेश के बाकी स्टेडियम से अलग होगा। यह गोलाकार ना होकर चौकोर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे कम जगह में निर्माण हो पाएगा, गोलाकार निर्माण नहीं करने से जो जगह बचेगी उस जगह का उपयोग एक बड़ी पार्किंग के निर्माण के लिए किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हाल में ही जिस आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया है उसके डिजाइन पर भी विचार किया जा रहा है। कुल मिलाकर बस्तर को एक आधुनिक और भविष्य की जरूरतों को पूरा करता इंडोर स्टेडियम मिलने जा रहा है।