
ओडिसा से राजधानी ले जाने के फिराक में , 21 किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार
CG Jagdalpur News : आज शहर के एनएच 30 स्थित आमागुड़ा चौंक में मोटरसायकिल से रायपुर जा रहे दो गांजा तस्करों को कोतवाली पुलिस ने दो लाख दस हजार के गांजा के साथ गिरफतार करने में सफलता पायी है। (CG jagdalpur News) उक्त दोनों तस्कर मोटरसायकिल से एक बोरी में 21 किलो गांजा रखकर रायपुर की ओर जा रहे थे।
कोतवाली थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमागुड़ा चौक में कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। (Jagdalpur Breaking News) उक्त टीम के द्वारा में पहुंचकर दो लोगों तरूण हलधर उर्फ लालटु और राजु विश्वास दोनो उड़ीसा निवासी के पास में रखे सफेद रंग के बोरी की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
2 लाख 10 हजार का गांजा बरामद
मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा अनुुमानित कीमत-2,10,000/-रूपये व एक मोटर सायकल बरामद किया गया। (CG News Update) तथा दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।
Published on:
24 May 2023 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
