22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिसा से राजधानी ले जाने के फिराक में , 21 किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार

CG Jagdalpur News : कोतवाली पुलिस ने दो लाख दस हजार के गांजा के साथ गिरफतार करने में सफलता पायी है।

less than 1 minute read
Google source verification
ओडिसा से राजधानी ले जाने के फिराक में , 21 किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार

ओडिसा से राजधानी ले जाने के फिराक में , 21 किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार

CG Jagdalpur News : आज शहर के एनएच 30 स्थित आमागुड़ा चौंक में मोटरसायकिल से रायपुर जा रहे दो गांजा तस्करों को कोतवाली पुलिस ने दो लाख दस हजार के गांजा के साथ गिरफतार करने में सफलता पायी है। (CG jagdalpur News) उक्त दोनों तस्कर मोटरसायकिल से एक बोरी में 21 किलो गांजा रखकर रायपुर की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़े : Railway Update : भीषण गर्मी में तप रहे यात्री , इन रूटों की दर्जनों ट्रेनें 8 से 9 घंटे तक लेट

कोतवाली थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमागुड़ा चौक में कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। (Jagdalpur Breaking News) उक्त टीम के द्वारा में पहुंचकर दो लोगों तरूण हलधर उर्फ लालटु और राजु विश्वास दोनो उड़ीसा निवासी के पास में रखे सफेद रंग के बोरी की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

यह भी पढ़े : घर में घुसकर SECL कर्मी की हत्या, इधर कुएं में मिली बुर्जुग की लाश

2 लाख 10 हजार का गांजा बरामद

मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा अनुुमानित कीमत-2,10,000/-रूपये व एक मोटर सायकल बरामद किया गया। (CG News Update) तथा दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।