
CG News: बस्तर में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, पैदा करने होंगे रोजगार के अवसर
जगदलपुर। CG News: बस्तर के चुनावी रण में राजनीतिक दलों के वादों और घोषणाओं से परे रोजगार को लेकर युवाओं में खासा नाराजगी है। बस्तर में शिक्षित बेरोेजगारों की सख्या लगातार बढ़ रही है। यहां के पढ़े लिखे बेरोजगार रोजगार व काम धंधों की तलाश में अन्य प्रदेश के शहरों में पलायन कर रहे हैं। जो नहीं जा पा रहे हैं वे स्थानीय स्तर पर रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। ऐसे में आगामी सरकार से मतदाताओं से यही उम्मीद है कि वह बस्तर में बेरोजगारी दूर करने व्यापक कदम उठाएं और हर युवा को काम देने का काम करें।
गांवों में हो विकास पर बात
बस्तर के ग्रामीण क्षेत्र में आज भी कई बुनियादी सुविधाओं का आभाव है। यहां के ग्रामीण इलाकों में कई दशकों से बिजली पानी और सड़क का अभाव है। यहां के युवा बेरोगार और कई समस्याओं से ग्रसित हैँ इसके बावजूद नेता सिर्फ शहरी इलाकों में ध्यान देते हैं। ऐसे में हमारा मत ऐसे राजनीतिक दल के नेता को देना होगा जो गांवों में विकास की बात करे- हेमा नाग, युवा मतदाता
पलायन रोकने किये जाएं उपाय
यहां से पलायन बड़ी समस्या है। कृषि कार्य खत्म होने के बाद कई परिवार अन्य प्रदेश में काम की तलाश में पलायन कर जाते हैं। इनमें कई मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। तो कई काम के अभाव में शोषण का शिकार हो जाते हैं। आज बस्तर के नेताओं को चाहिये कि वह यहां के ग्रामीणों के पलायन को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करें- मोनिका नौतानी, युवा मतदाता
हर हाथ को काम, हर युवा को रोजगार
यहां की बेरोजगारी को मिटाने के लिए सरकार हर हाथ को काम, हर युवा को रोजगार के तर्ज पर काम करें और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार दें। यहां के युवा बेरोजगारी के चलते पलायन को मजबूर हैं और अन्य प्रदेशों में जाकर कई तरह की कठिनाइयों का सामना कर रहें हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं में रोजगार को प्राथमिकता से शामिल करें- भुवनेश्वर ध्रुव, युवा मतदाता
बस्तर में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा
दस वर्षों में जिस अनुपात पर शिक्षित युवाओं की संख्या में वृद्धि हुई है उस अनुपात में रोजगार नहीं मिल पाया है। बेरोजगारी पर कोई राजनीतिक दल बात नहीं कर रहा है। बस्तर में उद्योग धंधे के अभाव में रोजगार कम हैं। ऐसे में सरकार रोजगार के अवसर पैदा करने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो बरोजेगारी के मुद्दे पर सरकार से युवाओं का पक्ष रख सके- निकेत नागवानी, युवा मतदाता
Updated on:
02 Nov 2023 12:53 pm
Published on:
02 Nov 2023 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

