20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

208 खरीद केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया

समर्थन मूल्य पर 1.16 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं चने की हुई खरीद32 हजार 509 किसानों को 386.71 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान15 हजार किसानों को मिलेगा फायदाकिसान 14 मई से इन केन्द्रों पर करा सकते हैं पंजीयन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 13, 2020

rakhi_ji_tn_kisan0000.jpeg

,,

राज्य में 45 हजार 813 किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की 1 लाख 16 हजार 765 मीट्रिक टन जिन्स की खरीद 12 मई तक हो चुकी है। जिसकी राशि 541.52 करोड़ रुपए है। इसमें से 386.७1 करोड़ रुपए का भुगतान 32 हजार 509 किसानों को उनके खाते में किया जा चुका है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को दी। आंजना ने बताया कि अधिक से अधिक किसानों को समर्थन मूल्य खरीद का लाभ मिले इसके लिए जिन केन्द्रों पर पंजीयन सीमा पूरी हो रही है। एेसे केन्द्रों की पंजीकरण क्षमता को 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है। बुधवार को 69 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा बढ़ाई गई है। इन केन्द्रों पर किसान 14 मई से पंजीयन करा सकते हैं। इस प्रकार अब तक 208 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा में वृद्धि की है। इससे करीब 15 हजार किसानों को फायदा मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि 23 हजार 619 किसानों से 272.48 करोड़ रुपए की 61 हजार 578 मीट्रिक टन सरसों तथा 22 हजार 194 किसानों से 259.03 करोड़ रुपए का 55 हजार 186 मीट्रिक टन चना खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि किसानों को उपज बेचान के तीन दिन में भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है। प्रदेश के 5 लाख 21 हजार 279 किसानों ने सरसों एवं चना बेचान के लिए पंजीयन कराया है। जिसमें से 2 लाख 91 हजार 668 किसानों ने सरसों के लिए तथा 2 लाख 29 हजार 811 किसानों ने चना के लिए पंजीयन कराया है।
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता नरेश पाल गंगवार ने बताया कि खरीद में अनुशासनहीता बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खरीद की गति बढ़ाने के लिए केन्द्रों को दुगुनी मात्रा में एसएमएस भेजे जा रहे है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत 5 लाख 21 हजार 279 किसानों में से 1 लाख 60 हजार 637 किसानों को उपज बेचान के लिए दिनांक आवंटन के मैसेज भेजे जा चुके है। जिसमें से 86 हजार 478 सरसों तथा 74 हजार 159 चना के हैं।
वहीं प्रबंध निदेशकए राजफैड सुषमा अरोड़ाा ने बताया कि सरसों एवं चना के लिए 1598 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं। केन्द्रों की मांग के अनुसार बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा है। खरीद से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त निवारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्रों को उपज बेचान के तुरन्त बाद ही ई.रिसिप्ट जनरेट कर भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि किसानों को शीघ्र भुगतान हो सके। उन्होंने बताया कि खरीद के दौरान किसानों को समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर 18001806001 पर तत्काल सूचित करे ताकि शीघ्र ही समाधान हो सके।